Move to Jagran APP

Mulana News: जहरीली शराब पर मुलाना पुलिस का एक्शन, अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर चार आरोपी धरे

मुलाना पुलिस (Mulana Police) ने अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। साथ ही पुलिस ने शराब की बोतल पर जाली रैपर लगाकर बेचने वाले चार आरोपियों को धर दबोचा और उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। बता दें कि अंबाला (Ambala Poisonous Liquor) में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है।

By Jagran NewsEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Fri, 10 Nov 2023 10:50 PM (IST)
Hero Image
जहरीली शराब पर मुलाना पुलिस का एक्शन।
संवाद सहयोगी, मुलाना। गांव धनौरा में नकली शराब फैक्ट्री के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को धर दबोचा है। इनकी तलाश के लिए पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया था। आरोपितों की पहचान उतम, पुनित निवासी गांव धनौरा, शेखर निवासी गांव खिवाड थाना सरुपर जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश और प्रवीन निवासी गांव कुरथल, थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। आरोपितों को अदालत में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेजा गया है।

अंबाला के दो युवकों की हो चुकी मौत

बता दें कि जहरीली शराब पीने से अंबाला में दो युवकों की मौत हो चुकी है। यह दोनों अवैध शराब फैक्ट्री में बतौर लेबर का काम करते थे। बीती 9 नवंबर 2023 को अंबाला के पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपित धानौरा क्षेत्र मे नकली शराब की फैक्ट्री लगा कर उसमें शराब बनाते हैं। शराब पर नकली रैपर लगाकर बेचने का काम करते हैं। इसी पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए धनौरा क्षेत्र थाना मुलाना मे रेड मार दी।

अन्य आरोपी चल रहे फरार

पुलिस टीम को मौके से नकली शराब बनाने की मशीन, 14 बडे ड्राम प्लास्टिक, 1 फेवीकोल का छोटा ड्रम, 4 खाली ड्रम, 30 गठ्ठे खाली बोतल, एक पानी की टंकी, 6 माल्टा देशी शराब की बोतल बरामद हुई थी। इस शराब की बोतलों पर बैच नंबर 16/2021 मौका से बरामद हुईं। जांच में आरोपित उत्तम, पुनित, शेखर व प्रवीन को गिरफ्तार कर थाना मुलाना मे मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में अन्य आरोपित अभी फरार हैं। इनकी तलाश को पुलिस टीम छापामारी कर रही है।

यो भी पढ़ें: Ambala News: रेलवे निरीक्षण करने आए अफसरों और उनके परिवारों की हुई जबदस्त खातिरदारी, DRUCC मेंबर ने उठाए गंभीर सवाल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।