एक्सपायर किट लेकर Bajrang का डोप सैंपल लेने पहुंची NADA की टीम, पुनिया बोले- 'यह ऊपर बैठे मगरमच्छ की है करतूत'
नाडा के अधिकारी बजरंग के घर पर उनका डोप टेस्ट के लिए सैंपल लेने के लिए पहुंचे थे। इसको लेकर ओलिंपियन बजरंग पूनिया ने नाडा पर कई सवाल उठाते हुए आरोप लगाए हैं। बजरंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो जारी करते हुए कहा नाडा के अधिकारी एक्सपायरी डेट की किट लेकर पहुंचे थे। यह कर्मचारियों की लापरवाही का मामला नहीं है यह ऊपर बैठे मगरमच्छों की करतूत है।
By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Wed, 13 Dec 2023 09:35 PM (IST)
जागरण संवाददाता, सोनीपत। ओलिंपियन बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने नाडा (Nada) पर सवाल उठाते हुए कई आरोप लगाए हैं। नाडा के अधिकारी बजरंग के घर पर उनका डोप टेस्ट के लिए सैंपल लेने के लिए पहुंचे थे। बजरंग ने वीडियो जारी करते हुए कहा नाडा के अधिकारी एक्सपायरी डेट की किट लेकर पहुंचे थे।
बजरंग ने आरोप लगाए कि यह कर्मचारियों की लापरवाही का मामला नहीं है, यह ऊपर बैठे मगरमच्छों की करतूत है। क्योंकि वे मगरमच्छ खिलाड़ियों का करियर खराब करने के लिए रुपये लेकर ऐसा खेल खेल रहे हैं। इशारों में बजरंग ने बृजभूषण शरण सिंह पर निशाना साधा है।
फेसबुक व एक्स पर जारी किया वीडियो
ओलिंपियन बजरंग पूनिया ने फेसबुक व एक्स पर वीडियो पोस्ट कर कुश्ती को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने वीडियो में कई किट दिखाते हुए कहा कि यह किट लेकर नाडा की टीम उनके पास उनका डोप टेस्ट करने के लिए पहुंची है। यह किट एक्सपायरी डेट की हैं। ठीक इसी तरह से नाडा खिलाडियों का करियर खराब करता है। कई नए खिलाडियों को पता नहीं होता।यह हम सभी के देखने और विचार करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण वीडियो है। यदि प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया तो सिस्टम पर भरोसा कैसे किया जाए। कोई यह कैसे सुनिश्चित कर सकता है कि पूरी प्रक्रिया में कोई हेराफेरी नहीं हुई है। यह किसी के साथ भी हो सकता है, खासकर जूनियर एथलीटों के साथ।… pic.twitter.com/weMSNGPq0m
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) December 13, 2023
उन्हें तो इसे लेकर जानकारी थी और उनके साथ चिकित्सक की टीम भी हैं। ऐसे में उन्हें पता लग गया। उन्होंने किट के सामान को दिखाते हुए कहा कि यह पहले ही एक्सपायर हो चुके हैं जिसकी तिथि किट पर लिखी हैं। बृजभूषण शरण सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पहलवानों को अलग-अलग हथकंडे अपनाकर तोड़ना चाहता है।
महिला पहलवान का करियर बर्बाद करने के लिए किया जा रहा ऐसा
फिलहाल निकट भविष्य में कोई चैंपियनशिप नहीं है। साथ ही वह अभी चोट से उबरे हैं। उसके बावजूद उनका बार-बार डोप टेस्ट किया जा रहा है, तो समझा जा सकता है कि क्या चल रहा है। उन्होंने एक महिला पहलवान को लेकर सवाल उठाते हुए कि उस पहलवान को फोन कर कहा गया कि डोप टेस्ट वाले तुम्हारे घर आए होंगे, याद रखना।उन्हें यह कैसे पता लगा कि डोप टेस्ट वाले उस महिला पहलवान के घर आए हैं। उस महिला पहलवान का करियर बर्बाद करने के लिए किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।