Nayab Saini ने मनोहर लाल को बताया तपस्वी, कहा- मुझे कार्यकर्ता से बनाया मुख्यमंत्री; पढ़िए और क्या बोले नए सीएम
हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी ने आज विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ में कसीदे पढ़े। यहां तक कि उन्होंने मनोहर लाल को तपस्वी और अपना गुरु भी बताया। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल देश और प्रदेश की तकदीर हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों के लिए कई योजनाएं भी शुरू की। आइए पढ़ते हैं सीएम सैनी ने क्या-क्या कहा।
नायब सैनी ने मनोहर लाल को विधानसभा में तपस्वी तक कहा। सैनी बोले, इनका अपना कोई जीवन नहीं है, मनोहर लाल ने अपना जीवन लोगों के लिए लगा दिया है। मनोहर लाल इस देश और प्रदेश की तकदीर हैं। इनकी ईमानदारी की चर्चा पूरे देश में है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में कई बार कहा कि मनोहर लाल ने उन्हें कार्यकर्ता से उठाकर मुख्यमंत्री के शीर्ष पद तक पहुंचा दिया।उन्होंने मनोहर सरकार के कार्यकाल में लागू की गई योजनाओं और नीतियों की खूबियां गिनाई। प्रदेश के विकास और गरीब लोगों की आर्थिक दशा किस तरह से बदली है, इसका खाका खींचा।
'मनोहर लाल ने छोटे कार्यकर्ता को दी कुर्सी...'
मुख्यमंत्री सदन में बोले, जब किसी को सीएम बनाने की बारी आती है तो निर्णय करना कठिन हो जाता है। परिवार में ही कुर्सी को आगे बढ़ाने की इच्छा रहती है लेकिन मनोहर लाल ने छोटे कार्यकर्ता को महत्व दिया है। दलदल के अंदर मनोहर लाल का दामन स्वच्छ रहा है।मनोहर लाल के नेतृत्व में ऐसी सरकार दी गई, जिसकी सोच ईमानदार है। अगर एक गरीब व्यक्ति का घर बैठे हुए काम हो रहा है, उसका आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड बन जाता है तो विपक्ष को यह बात अच्छी नहीं लग रही है। मनोहर लाल ने खराब सिस्टम को सुधारने के लिए मिशन मोड में काम किया है, जिसको हम भी जारी रखेंगे।
नए सीएम ने नंबर वन हरियाणा के उदाहरण किए पेश
हमारी सरकार के साथ जनता का विश्वास मुख्यमंत्री नायब सैनी ने नंबर वन हरियाणा के कई उदाहरण पेश किए। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल ने हरियाणा को बहुत कुछ दिया है, मजबूत किया है, उन्हीं की सोच थी कि बीपीएल की आय सीमा बढ़ाई गई है। खिलाड़ियों को सबसे अधिक सम्मान मिला। देश का पहला राज्य है, जहां सौ प्रतिशत पढ़ी लिखी पंचायतें हैं। महिलाओं को पंचायतों के अंदर 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।