CM Nayab Saini पर अनिल विज का बड़ा बयान, नाराजगी पर बोले 'मुझे कोई मनाने नहीं आया; न ही मैं...
पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने पार्टी से नाराजगी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अंबाला में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे कोई मनाने नहीं आया न ही मैं रूठा हूं । सैनी सरकार (Nayab Saini) अच्छे से चलेगी। विज लघु सचिवालय के प्रांगण में शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने आए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की।
दीपक बहल, अंबाला। पूर्व गृहमंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने शनिवार को पार्टी से नाराजगी के सवाल पर एक बड़ा बयान दिया है। पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि मुझे कोई मनाने नहीं आया न ही मैं रूठा हूं। शपथ ग्रहण के बाद मुझसे किसी ने कोई भी बात नहीं की है।
जिसको मुख्यमंत्री बनाया है वह हमारा छोटा भाई-विज
उन्होंने कहा कि जो सकर रहे हैं अच्छा कर रहे हैं। अच्छी सरकार चलाएंगे। नायब सैनी (CM Nayab Saini) जिसको मुख्यमंत्री बनाया है वह हमारा छोटा भाई है। हमें उम्मीद है कि वह बहुत बेहतरीन काम करेगा। सैनी सरकार अच्छे से चलेगी।
65 लाख रुपये में बनकर तैयार हुई प्रतिमा
उन्होंने बताया कि यह प्रतिमा 65 लाख रुपये में बनकर तैयार हुई है। विज ने कहा इस प्रतिमा को उन्हीं कलाकारों ने बनाई है, जिन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा को बनाया है। अनिल विज ने कहा कि यह प्रतिमा लोगों को हमेशा याद दिलाती रहेगी कि इस देश को कुर्बानियां देकर आजाद कराया हुआ है और मुझे लगता है कि लोग अगर शहीदे आजम भगत सिंह (Shaheed Azam Bhagat Singh) को अपनी आंखों के सामने रख कर चलेंगे तो गलत काम करने की उनकी हिम्मत नहीं होगी।सुभाष चंद्र बोस की भी लगाई प्रतिमा-अनिल विज
हमने ऐसे ही सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की भी प्रतिमा लगाई है। वो भी वहीं से बनकर आई थी। वो भी लोगों को प्रेरित करती है कि इस देश पर हुकूमत करने वाली अंग्रेजी शासन जिसके राज में कभी सूरज नहीं डूबता था। उसके खिलाफ शस्त्र युद्ध करके भारत को आजाद कराया।यह भी पढ़ें: Haryana Politics: दुष्यंत चौटाला की बढ़ी मुसीबत, जेजेपी में टूट-फूट का खतरा; ये पांच विधायक कर सकते हैं बड़ा खेल
इसी प्रकार से जीजी रोड के ऊपर हम जो आजादी की पहली लड़ाई हुई थी।वो अंबाला छावनी से आरंभ हुई थी। उसमें बी हजारों लोग शहीद हुए। उनको सम्मान देने के लिए उनकी याद में एक पांच सौ करोड़ रुपये की लागत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हम स्मारक बनवा कर दे रहे हैं।
अंबाला छावनी शहीदों के प्रति नतमस्तक है और लोग शहीदों द्वारा बताए गए रास्ते पर चलें यही हमारी कोशिश है। विज लघु सचिवालय (एसडीएम कार्यालय, अम्बाला छावनी) के प्रांगण में शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने आए थे। इस दौरान उनसे मीडिया ने बातचीत की।यह भी पढ़ें: Nayab Saini Cabinet का आज नहीं होगा विस्तार, राजभवन से हटाई गई बैरिकेडिंग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।