Farmer Protest: अंबाला-अमृतसर व चंडीगढ़ हाईवे वीरान, जगाधरी NH से ही निकले वाहन... जाम से जूझती रही ट्विनसिटी
इतिहास में पहली बार किसान आंदोलन-2 के चलते अंबाला-अमृतसर व अंबाला चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पूरी तरह से सील है और इस कारण अंबाला की पंजाब-दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी पूरी तरह से कट गई है। पिपली से शाहाबाद तक ही वाहन सीधे आ सकते हैं और इसी तरह चंडीगढ़ की ओर से जीरकपुर से ही वाहनों को भेजा जा रहा है।
जागरण संवाददाता, अंबाला शहर। किसान आंदोलन-2 के चलते इतिहास में पहली बार अंबाला-अमृतसर और अंबाला चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पूरी तरह से सील कर दिए गए। अंबाला की पंजाब और दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी पूरी तरह से काट दी गई है।
हालात यह हैं कि पिपली से शाहाबाद तक ही वाहन सीधे आ सकते हैं। इसी तरह चंडीगढ़ की ओर से जीरकपुर से ही वाहनों को मोड़ा जा रहा है। आगे वाहनों को नहीं जाने दिया जा रहा।
इस मार्ग से जा रहे वाहन
चंडीगढ़ से अंबाला आने के लिए पंचकूला-बरवाला-रामगढ़ वाला मार्ग चलाया गया है जहां से साहा और वहां से अंबाला वाहन आ रहे हैं। इसी तरह पंचकूला से बरवाला और वहां से छज्जुमाजरा, हंडेसरा होकर भी वाहन अंबाला पहुंच रहे हैं लेकिन सीधी कनेक्टिविटी अंबाला की बंद है।इसी तरह अंबाला से सीधे चंडीगढ़ नहीं जा सकने के कारण वाहन साहा से होकर चंडीगढ़ जा रहे हैं। लिहाजा सारा दारोमदार अंबाला-जगाधरी नेशनल हाईवे पर आन पड़ा है।
दिनभर जाम से जूझती रही ट्विनसिटी
इसी से साहा होकर चंडीगढ़, इसी से पंचकूला होकर पंजाब, इसी से यमुनानगर और इसे से वाहनों को दिल्ली निकाला जा रहा है। हालात यह हैं कि अंबाला-अमृतसर और अंबाला चंडीगढ़ नेशनल हाईवे जो कि एक सेकेंड भी खाली नहीं रहते थे वह दिनभर वीरान नजर आए।
जबकि अंबाला-जगाधरी नेशनल हाईवे से ही वाहन निकले। इसी कारण ट्विनसिटी दिनभर जाम से जूझती रही। रात को भी हालात ऐसे ही रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।