Haryana News: रेलवे चलाएगा 17 आस्था एक्सप्रेस ट्रेन, एक ही रेलगाड़ी से कर सकेंगे राम मंदिर व वैष्णों देवी के दर्शन
अयोध्या में श्रीराम मंदिर के दर्शनों के लिए उत्तर रेलवे सत्रह ट्रेनें लगाएगा और अंबाला फिरोजपुर दिल्ली लखनऊ और मुरादाबाद मंडलों से चलने वाली ट्रेनों की सूची भी जारी हो चुकी है। इनमें कुछ ट्रेनें ऐसी हैं श्री माता वैष्णो देवी और श्रीराम के एक ही ट्रेन की यात्रा करने से दर्शन हो सकेंगे। इन ट्रेनों को स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों की श्रेणी में रखा गया है।
दीपक बहल, अंबाला। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के दर्शनों के लिए उत्तर रेलवे सत्रह ट्रेनें लगाएगा। अंबाला, फिरोजपुर, दिल्ली, लखनऊ और मुरादाबाद मंडलों से चलने वाली ट्रेनों की सूची जारी कर दी है।
इनमें कुछ ट्रेनें ऐसी हैं श्री माता वैष्णो देवी और श्रीराम के एक ही ट्रेन की यात्रा करने से दर्शन हो सकेंगे। इन ट्रेनों को स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों की श्रेणी में रखा गया है।
यहां से चलेंगी ये रेलगाड़ियां
यह ट्रेनें जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के अलावा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ व दिल्ली से चलेंगी।30 जनवरी को ट्रेन संख्या 04606 वैष्णो देवी से रवाना होगी, जो जम्मू तवी, कठुआ, पठानकोट, जालंधर कैंट, लुधियाना, साहनेवाल, अंबाला कैंट, सहारनपुर होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। इस ट्रेन की औसत गति 54.38 किलोमीटर (किमी) प्रतिघंटा मानी गई है। यह ट्रेन 1 फरवरी को वापस लौटेगी।
2 फरवरी को चलने वाली ट्रेन का रूट
इसी तरह 04608 जो 2 फरवरी को चलेगी जो जम्मू तवी, अंबाला कैंट और सहारनपुर रूट से होते हुए लखनऊ वाया अयोध्या कैंट पहुंचेगी। यह ट्रेन वापस 4 फरवरी को चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04610 जम्मू से छह फरवरी को चलेगी जो पठानकोट, जालंधर, अंबाला और सहारनपुर से होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी।इसी तरह ट्रेन संख्या 04644 नौ फरवरी को पठानकोट से चलकर जालंधर, लुधियाना, अंबाला, वाया सहारनपुर होते हुए अयोध्या धाम पहुंचेगी, जो 11 फरवरी को वापस पहुंचेगी। इस ट्रेन की औसत गति 54.85 किलोमीटर (किमी) प्रतिघंटा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।