Jagdeep Dhankhar Mimicry: 'किसी चिड़ियाघर में भर्ती करवा दें'... जब मिमिक्री विवाद को लेकर TMC सांसद पर भड़के अनिल विज
Jagdeep Dhankhar Controversy राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाए जाने का मामला अब राजनैतिक रंग ले लिया है। भाजपा और विपक्ष अब आमने -सामने आकर एक-दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि सांसद को सस्पेंड कर किसी किसी चिड़ियाघर में भर्ती कर दें।
By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Wed, 20 Dec 2023 07:30 PM (IST)
डिजिटल जागरण, अंबाला। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाए जाने का मामला (Jagdeep Dhankhar Mimicry) अब राजनैतिक रंग ले लिया है। भाजपा और विपक्ष अब आमने -सामने आकर एक-दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
सदस्यता खत्म कर किसी चिड़ियाघर में करवा दें भर्ती-विज
इसी कड़ी में हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज(Anil Vij Statement on Vice President Jagdeep Dhankhar Controversy) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि सांसद को सस्पेंड कर किसी किसी चिड़ियाघर में भर्ती कर दें।
बतौर अनिल विज ने कहा कि "उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी का जिस प्रकार से ममता बनर्जी के सांसद कल्याण बनर्जी (TMC MP Kalyan Banerjee) ने अपमान किया है, मजाक उड़ाया है। वो बहुत निंदनीय है। उनकी राज्यसभा सदस्यता खत्म कर देनी चाहिए और उनको किसी चिड़ियाघर में भर्ती करवा देना चाहिए।"ममता बनर्जी के सांसद कल्याण बनर्जी को संसद से बर्खास्त कर किसी चिड़ियाघर में भर्ती करवा देना चाहिए: गृहमंत्री श्री @anilvijminister जी pic.twitter.com/SP7KqpRyrO
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) December 20, 2023
यह भी पढ़ें: Earthquake in Haryana: हरियाणा में आधी रात भूकंप से डोली धरती, नींद से जागे लोग; ये जिला रहा केंद्र
राहुल गांधी ने बनाया था अपने फोन से वीडियो
बता दें संसद परिसर में मंगलवार को टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मजाक उड़ाया गया। सांसद द्वारा उपराष्ट्रपति की मिमिक्री की गई। उसी वक्त, कांग्रेस नेता राहुल गांधी हंसते हुए टीएमसी सांसद का अपने मोबाइल फोन से वीडियो भी बना रहे थे। जिसके बाद से राजनीति शुरु हो गई।WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।