Nafe Singh Rathee Murder Case: 'यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह खींच दें बदमाशों का मीटर', हरियाणा विधानसभा में बरपा विपक्ष
हरियाणा विधानसभा में इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह की हत्या को लेकर कांग्रेस विधायकों ने काम रोको प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सरकार की घेराबंदी की। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा और जजपा विधायकों से पूछा कि क्या आप स्वयं को सुरक्षित मान रहे हो। नारनौंद के जजपा विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह बदमाशों का मीटर खींच देना चाहिए।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में लगातार अपराध बढ़ने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस विधायकों ने सोमवार को विधानसभा में सरकार की जमकर घेराबंदी की। कांग्रेस विधायकों ने काम रोको प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बोलते हुए आरोप लगाया कि हरियाणा प्रदेश सबसे असुरक्षित राज्यों की श्रेणी में आ गया है। इसके लिए राज्य सरकार और पुलिस अधिकारी जिम्मेदार हैं, जो बदमाशों व गुंडागर्दी पर अंकुश नहीं लगा सके हैं।
कांग्रेस विधायकों ने एक सुर में कहा कि नफे सिंह राठी की हत्या एक राजनीतिक कत्ल है। इसे हलके में नहीं लिया जाना चाहिए। पहले भी विधायकों को जान से मारने की धमकियां मिलती रही हैं। अगर नफे सिंह राठी की हत्या को गंभीरता से नहीं लिया गया तो भविष्य में न जाने किस नेता या विधायक का नंबर लग जाए।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा में कहा कि आज हरियाणा में हर व्यक्ति असुरक्षित है। विधायकों को पूर्व में कई बार धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। नफे सिंह राठी की हत्या को पक्ष या विपक्ष से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। ऐसे ही हालत रहे तो राज्य में औद्योगिक निवेश बंद हो जाएगा। हुड्डा ने सामने की तरफ बैठे भाजपा, जेजेपी और निर्दलीय विधायकों की तरफ इशारा करते हुए उनसे पूछा कि आप चुप बैठे हुए हैं, क्या आप स्वयं को सुरक्षित मानते हैं। आपको भी कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर बोलना चाहिए।
पुलिस फोर्स के दुरुपयोग के लगे आरोप
कांग्रेस विधायक दल की पूर्व नेता किरण चौधरी ने कहा कि पुलिस फोर्स का दुरुपयोग किया जा रहा है। पुलिस फोर्स को किसानों को दबाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, जबकि उसका उपयोग अपराध रोकने में होना चाहिए। कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने नूंह में पिछले दिनों हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि अपनी कमियों को छिपाने के लिए सरकार ने निर्दोष लोगों पर भी मुकदमे दर्ज करवा दिए। राज्य में अगर अपराध बढ़ रहे हैं तो इसके जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही भी तय होनी चाहिए।सरकार पर लगे विधायकों की जासूसी कराने के आरोप
एनआईटी फरीदाबाद के कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार का पूरा ध्यान अपराध रोकने की बजाय विधायकों की जासूसी कराने की तरफ है। रोहतक के विधायक बीबी बतरा ने सवाल उठाया कि आज ही सरकार ने 10 डीएसपी को आरटीए लगा दिया है। जब पुलिस से गैर पुलिस के काम लिए जाएंगे तो अपराध बढ़ेंगे। बेरी के विधायक डॉ. रघबीर कादियान ने राज्य में बढ़ते अपराधों से निवेश आना बंद हो जाएगा। खरखौदा के विधायक जयवीर वाल्मीकि ने कहा कि जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा राज्य के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने बदमाशों से कह दिया था कि या तो प्रदेश छोड़ दें या अपराध छोड़ दें। ऐसी दृढ़ इच्छा शक्ति का होना जरूरी है।
ये भी पढ़ें: Nafe Singh Rathee Murder Case: नौ सेकेंड के वीडियो में दिखे नफे सिंह राठी के हत्यारोपी, CCTV के आधार पर जांच कर रही पुलिस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।