Paper Leak Cases: हाईटेक तरीके से एग्जाम में करते थे धांधली, स्क्रीन हैक कर कराते थे पेपर साल्व
Paper Leak Cases जालसाज सरकारी नौकरी की ऑनलाइन परीक्षाओं में स्क्रीन हैक कर धांधली करते हैं। कई साल्वर गैंग के शातिर सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न परीक्षाओं का पेपर लीक कर रहे हैं। साल्वर गैंग के शातिर 17 परीक्षाओं के पेपर साल्व कराना स्वीकार कर चुके हैं।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Fri, 28 Apr 2023 10:00 AM (IST)
हरियाणा, जागरण संवाददाता: जालसाज अपने गैंग के साथ सरकारी नौकरी की ऑनलाइन परीक्षाओं में स्क्रीन हैक कर धांधली करते हैं। कई साल्वर गैंग के शातिर सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न परीक्षाओं का पेपर लीक कर रहे हैं। आरोपित गैंग एसएससी, एमटीएस, एचएसएल, सीजीएल, आरपीएफ, वन विभाग, यूजीसी नेट, जेईई, आरबीआइ, एसबीआइ, एम्स पीजी, दिल्ली फारेस्ट गार्ड, बैंक प्रमोशन आइडीबीआइ समेत 17 परीक्षाओं के पेपर साल्व कराना स्वीकार कर चुके हैं।
जेल जाने से नहीं डरते जालसाज
धांधली कर रहे जालसाज जेल जाने से नहीं डरते हैं। छात्रों को अपने जाल में फंसाकर उनको प्रश्नपत्र बेच रहे हैं। वकीलों का कहना है कि इन साल्वर गैंग के जालसाजों पर कानूनी कार्रवाई की जाती है लेकिन तीन से पांच महीने में इनकी आसानी से जमानत हो जाती है। इनमें गैंग का सरगना दिल्ली पुलिस का सिपाही रोबिन और सीबीआइ का एलडीसी दिशांत भी शामिल है। जमानत पर आने के बाद उनमें अपराध की हीन भावना तक नहीं है।
अक्टूबर, 2021 को पानीपत के सेक्टर-13/17 में पुलिस के सुरक्षा शाखा प्रभारी प्रमोद ने मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि रोबिन अपने साथियों के साथ हैकिंग साफ्टवेयर का प्रयोग कर परीक्षाओं के प्रश्नपत्र हल कराते हैं।
सोशल मीडिया पर करते हैं छात्रों को आकर्षित
ऑनलाइन मीडिया पर इन जालसाजों की पड़ताल की तो टेलिग्राम, इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर कई ऐसे ग्रुप्स और अकाउंट्स सामने आए जो परीक्षाओं का पेपर लीक होने का दावा कर रहे हैं। जालसाजों ने छात्रों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अलग-अलग ट्रिक्स निकाली हुई है। ये अपने अकाउंट्स पर इंस्टाग्राम और फेसबुक की स्टोरीज पर फर्जी चैटिंग के स्क्रीनशाट लगा देते हैं। इसके बदले में जालसाज छात्रों से मोटी धनराशि वसूलते हैं।
एसटीएफ के अधिकारी ने बताया कि साल्वर गैंग पर आइटी एक्ट के साथ ही धोखाधड़ी करने, फर्जी कागजात तैयार करने, फर्जी कागजात को प्रेरित करने, युवाओं को गुमराह करने और अवैध तरीके से धनोपार्जन करने की धाराओं में कार्रवाई की जाती है।
(इनपुट- डीपी आर्य)
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।