Ambala News: जहरीली हवा घोंट रही मासूमों का भी दम, अस्पताल में बढ़ी संख्या, चिकित्सकों ने बच्चों के लिए दी ये सलाह
हरियाणा में पराली जलाने के मामले में कमी नहीं आ रही है वहीं प्रदेश में जहरीली हवा अब बच्चों को भी नुकसान पहुंचाने लगी हैं। नवंबर महीने में ये प्रदूषण काफी तेजी से हवा में मिल गया। इसी कारण मासूमों को लेकर अभिभावक अस्पताल पहुंच रहे हैं। वहीं चिकित्सकों ने बच्चों को इस प्रदूषण से बचाने के लिए कुछ खास सलाह दी हैं।
By Edited By: Deepak SaxenaUpdated: Sat, 11 Nov 2023 07:00 PM (IST)
जागरण संवाददाता, अंबाला। जिले की आबोहवा रोजाना जहरीली हो रही है। हालांकि प्रशासन ने पराली जलाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके बावजूद पराली जलाने के केस खत्म होने का नाम नहीं ले रहे। लिहाजा धुआं अब सांसों में रमने लगा है। हालात यह हैं कि अब लोगों के लिए सांसें लेना भी दुश्वार होने लगा है। नवंबर महीने में स्थिति ज्यादा बिगड़ी है।
आंकड़ों की बात करें तो 30 अक्टूबर को एक्यूआई 119 था लेकिन 31 अक्टूबर को अंबाला का वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 दर्ज किया गया था जोकि अच्छी हवा का सूचकांक है। लेकिन एक नंबर को स्थिति बिगड़ गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक 169 पर पहुंच गया। दो नवंबर को सारी हदें ही पार हो गई है एक्यूआइ 295 दर्ज किया गया। लगातार वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़ने से सांस और हृदय रोगियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। इसी तरह चर्म रोग और एलर्जी की समस्याएं भी बढ़ गई हैं।
स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिला नागरिक अस्पताल में अब ऐसे मरीजों की संख्या करीब 500 से ज्यादा हो गई थी। बता दें कि जिला नागरिक अस्पताल में तीन फिजिशियन, एक कंसल्टेंट कुल चार डाक्टर मेडिसिन ओपीडी में मरीजों को देखते हैं। पांचवीं मेडिसिन ओपीडी शिशु रोग विशेषज्ञ की है। इसी तरह तीन ओपीडी नेत्र रोग विशेषज्ञों की व एक चर्म रोग विशेषज्ञ की होती है। इसके अलावा इमरजेंसी में आने वाले मरीज अलग हैं। शुक्रवार को बरसात के बाद धूलकण और धुंआ गायब होने से लोगों ने राहत की सांसें ली और एक्यूआइ शनिवार शाम करीब 89 दर्ज किया गया।
शनिवार को राहत, कम पहुंचे मरीज
हालत यह हैं कि जिला नागरिक अस्पताल में औसतन 100 बच्चों की ओपीडी होती है। इनमें से अब 40 से 45 बच्चे एलर्जी, खांसी-जुखाम और अस्थमा इत्यादि की शिकायत लेकर अपने अभिभावकों के साथ पहुंच रहे हैं। यही स्थिति मेडिकल ओपीडी और चर्म रोग विशेषज्ञ की ओपीडी की भी हैं। इसी तरह हृदय रोगियों को भी विशेष सावधानी बरतनी पड़ रही हैं क्योंकि हवा में फैला धुआं उन्हें भी टिकने नहीं दे रहा है। हालांकि शनिवार को मरीजों की संख्या कम रही। बाल रोग विशेषज्ञ की ओपीडी के अलावा अन्य ओपीडी में भी आधे भी मरीज नहीं पहुंचे। शनिवार और दीपावली पर्व के चलते मरीजों की संख्या आमदिनों के मुकाबले एक चौथाई ही दर्ज की गई।नेत्र रोगियों की बढ़ी दिक्कतें
इसी तरह नेत्र रोगियों की संख्या भी ओपीडी में बढ़ गई हैं। आंखों में जलन, खारिश होना व आंखें लाल होना जैसी शिकायत लेकर शहर ओपीडी में रोजाना अब 40-50 मरीज पहुंचते हैं। इन सभी की दिक्कतें इसी धुएं ने बढ़ाई हुई हैं। इससे बचने का केवल एक ही तरीका है कि इस धुएं से बचा जा सके। लेकिन ऐसा तभी संभव है जब घर से बाहर न निकलें। लिहाजा हर किसी के लिए ऐसा करना संभव नहीं हो पाता।
ये भी पढ़ें: Haryana News: सफाई और जोखिम से भरे कार्यों में अनुबंध पर लगे सभी कर्मचारियों का होगा बीमा, मिलेगी इतनी क्लेम राशि
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।