Ambala: ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा में करीब डेढ़ दर्जन नकलची को पुलिस ने किया काबू, इलेक्ट्रानिक डिवाइस से ऐसे कर रहे थे नकल
Ambala News सेना की ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में करीब डेढ़ दर्जन नकलची पकड़े गए हैं। इन सभी के खिलाफ अंबाला कैंट थाना पुलिस ने सूबेदार अखिलेश्वर की शिकायत पर गिरफ्तार किया है। सूबेदार ने बताया कि अंबाला कैंट में सेंट्रेलाइज्ड रिक्रूटमेंट ऑफ डिफेंस सिविल एंप्टी फॉर ग्रुप कमांड लेवल की र्ती खड्गा स्टेडियम में थी। इसके बाद सभी परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई। आरोपितों के साथ इलेक्ट्रानिक डिवाइस मिले।
जागरण संवाददाता, अंबाला। सेना की ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में सत्रह नकलची काबू किए गए हैं। इन सभी के खिलाफ अंबाला कैंट थाना पुलिस ने सूबेदार अखिलेश्वर की शिकायत पर चौब सिंह, संदीप, सचिन कुमार।
सोनू, मंदीप, साहिल, करण, सांग सिंह, सागर, अंकुर मोर, अमन, मनोज चौहान, निखिल, अमित, रोबिन, अमन के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
आरोपित मोबाइल और कनेक्टिंग डिवाइस का कर रहे थे उपयोग
सूबेदार ने बताया कि अंबाला कैंट में सेंट्रेलाइज्ड रिक्रूटमेंट ऑफ डिफेंस सिविल एंप्टी फॉर ग्रुप कमांड लेवल की र्ती खड्गा स्टेडियम में थी। इस दौरान पाया कि आरोपित मोबाइल और कनेक्टिंग डिवाइस से किसी से बात कर प्रश्न पत्र को हल कर रहे थे।यह भी पढ़ें: Haryana: 'गुलामी की मानसिकता बढ़ाने वाले कानूनों से मिलेगा छुटकारा', संसद में पास हुए तीन क्रिमिनल लॉ बिल पर बोले CM मनोहर