Move to Jagran APP

Haryana News: स्पेशल ट्रेन चली देर से, PM मोदी व रेलमंत्री ने लिया संज्ञान, वरिष्ठ अफसर तलब

पंजाब के सरहिंद से बिहार के सहरसा जाने वाली ट्रेन की लेटलतीफी पर भड़के यात्रियों ने पथराव किया। इसको लेकर उत्तर रेलवे के चार वरिष्ठ अधिकारियों को रेलवे बोर्ड में तलब किया गया। अंबाला मंडल के अफसरों की रही विफलता पर पीएम मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के डीजी मनोज यादव से बातचीत की।

By Deepa BehalEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Wed, 15 Nov 2023 11:56 PM (IST)
Hero Image
स्पेशल ट्रेन के देर से चलने पर पीएम मोदी व रेलमंत्री ने लिया संज्ञान
दीपक बहल, अंबाला। PM Modi & Railway Minister Cognizance On Train Delay: छठ पर्व के लिए रेल मंत्रालय ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हुई हैं। अंबाला रेल मंडल के अधिकारियों ने पंजाब के सरहिंद से बिहार के सहरसा के लिए एक स्पेशल ट्रेन 16 घंटे 35 मिनट की देरी से रवाना की। इस पर यात्रियों का धैर्य जवाब दे गया और जमकर हंगामा और पथराव किया। इस मामले का संज्ञान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने ले लिया।

रेलवे बोर्ड और मंडल के अफसरों से किए गए सवाल

रेलवे बोर्ड से लेकर मंडल तक के अफसरों से जवाब तलब करते हुए उत्तर रेलवे के चार वरिष्ठ अधिकारियों को रेलवे बोर्ड में तलब किया गया है। ट्रेन को न चलाने का कारण रैक (रेलगाड़ी) सहरसा से समय पर न आना बताया गया है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने नई दिल्ली से मंगलवार शाम चार बजे सभी मंडल प्रबंधकों (डीआरएम) से छठ पर्व पर रेलवे की तैयारियों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत की।

इस दौरान अंबाला मंडल के अधिकारियों ने रैक न मिलने का मुद्दा नहीं उठाया। छठ पर्व के लिए 04526 स्पेशल ट्रेन मंगलवार को सरहिंद से सहरसा के लिए रवाना होनी थी। यह ट्रेन 11 बजकर 25 मिनट पर रवाना होनी थी, लेकिन बार-बार इस ट्रेन का समय बढ़ाने की उद्घोषणा होती रही।

बार-बार इस ट्रेन का समय बढ़ने से यात्री हुए परेशान

घोषणा के बाद यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। स्टेशन पर हंगामा करते हुए एक ट्रेन पर पथराव भी कर दिया। मामले ने तूल पकड़ा तो प्रधानमंत्री कार्यालय और रेल मंत्री ने संज्ञान ले लिया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के डीजी मनोज यादव से बातचीत की और जानकारी ली।

इसी तरह अन्य अधिकारियों से भी इस बारे में जवाब तलब किया गया। मामला यहीं नहीं थमा और इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई।

ये भी पढ़ें- साढ़े तीन लाख की बुलेट के लिए खरीदा पांच लाख 30 हजार रुपये का नंबर, SDM ऑफिस में लगी बोली

रेलवे बोर्ड ने किया ने इनसे किया जवाब तलब

उत्तर रेलवे के कामर्शियल, ऑपरेटिंग, पैसेंजर ट्रैफिक आदि विभाग के मुखिया को रेलवे बोर्ड ने तलब कर दिया गया। यात्रियों ने हंगामा किया तो अंबाला मंडल के अधिकारियों ने दूसरा रैक मंगवाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। दिल्ली से रैक मंगवाया गया और बुधवार ट्रेन तड़के 4 बजे रवाना की गई।

वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि गोरखपुर रूट पर कोहरे के कारण ट्रेन लेट हो गई। ऐसे में सवाल उठता है कि जब ट्रेन लेट होने का पता चल गया था, तो दूसरे ट्रेन का इंतजाम करने में देरी क्यों की गई?

सुबह चार बजे ट्रेन रवाना हुई

सीनियर डीसीएमसीनियर डीसीएम नवीन कुमार झा ने बताया कि रैक न मिलने के कारण ट्रेन देरी से रवाना हुई। बाद में दिल्ली से रैक मंगवाया गया और ट्रेन को सहरसा के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और जानकारी मिली है कि ट्रेन पर कोई पथराव नहीं हुआ।

भविष्य में ऐसा न हो, इसके लिए अलर्ट

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने कहा कि रैक समय पर न मिलने के कारण ट्रेन लेट हो गई थी। भविष्य में इस तरह न हो इसको लेकर अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ट्रेन रद होने की कोई उद्घोषणा नहीं हुई थी। रैक आने में देरी हुई थी, इसलिए दूसरी ट्रेन का इंतजाम किया गया।

ये भी पढ़ें- पुलिस ने तीन हत्यारोपितों को किया गिरफ्तार, स्वजनों का धरना जारी; कल भी रहेगी हड़ताल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।