PM Modi In Ambala: अंबाला में पीएम मोदी की रैली को लेकर रूट डायवर्ट, घर से बाहर निकलने से पहले पढ़ लीजिए ये खबर
हरियाणा के अंबाला में पीएम नरेंद्र मोदी के रैली को लेकर प्रशासन किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाह रही है। इसके लिए प्रशासन ने रूट डायवर्ट कर रखा है। वहीं लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए 112 नंबर पर डायल करने की बात कही है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi In Haryana) अंबाला में बंटो कटारिया के समर्थन में रैली करेंगे।
जागरण संवाददाता, अंबाला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अंबाला शहर में होने वाली रैली को लेकर जहां सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है, वहीं पुलिस ने रूट डायवर्ट प्लान भी तैयार किया है ताकि आम जनता को परेशान न हो। इसके तहत प्रधानमंत्री के अंबाला आगमन पर कालका चौक से लेकर मानव चौक, जंडली से लेकर बेटी बचाओ बेटी पढाओ चौक तक रैली में आने वाले वाहनों को छोड़कर अन्य यातायात का आवागमन बंद रहेगा। आमजन किसी भी असहज परिस्थिति मे डायल 112 पर संम्पर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
इस तरह से रहेगा रूट डायवर्ट
हिसार से चंडीगढ़ जाने वाले वाहन वाहन एनएच 152डी से चंडीगढ़ जा सकते हैं। चंडीगढ़ से हिसार जाने वाले वाहन एनएच 152डी से चंडीगढ़ जा सकते हैं। दिल्ली से चंडीगढ़ मार्ग सुचारू रूप से चालू रहेगा। अंबाला शहर से अंबाला छावनी जाने वाले वाहन सेक्टर-9, जंडली, कौंला, काली पलटन पुल से होते हुए अंबाला छावनी जा सकते हैं। अंबाला शहर कालका चौक से लेकर मानव चौक व जंडली से लेकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक छोड़कर अन्य मार्ग से भी आ जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा में सस्ता होगा सफर, चुनाव के बाद रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी 45 नई इलेक्ट्रिक बसें
अंबाला शहर में ऐसे कर सकते प्रवेश
अंबाला छावनी से अंबाला शहर जाने वाले वाहन काली पलटन पुल, कौंलां जंडली, सेक्टर-9 से होते हुए अंबाला शहर जा सकते हैं। अंबाला शहर कालका चौक से लेकर मानव चौक व जंडली से लेकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक छोड़कर अन्य मार्ग से भी आ जा सकते हैं। अंबाला से नारायणगढ़ जाने वाले वाहन सेक्टर-9, जंडली, कौंला, काली पलटन पुल से होते हुए अंबाला छावनी होते हुए नारायणगढ़ जा सकते हैं।
अंबाला शहर कालका चौक से लेकर मानव चौक व जंडली से लेकर बेटी बचाओ बेटी पढाओ चौक छोडकर अन्य मार्ग से भी आ जा सकते है, इस दौरान भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।