Move to Jagran APP

Haryana News: भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को; चुनाव आयोग की अनोखी पहल

प्रदेश में 25 मई को लोकसभा की सभी 10 सीटों पर मतदान होना है। इस बार चुनाव में वोट फीसदी को बढ़ाने के लिए आयोग ने एक अनूठी पहल की है। जिसमें सभी मतदाता को उनके घर पर मतदान करने के लिए शादी कार्ड की तरह ही निमंत्रण-पत्र भेजे जा रहे हैं। जिसमें लिखा है कि भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण मतदाता तुम्हें बुलाने को 25 मई भूल न जाना...

By Deepak Behal Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Mon, 20 May 2024 02:52 PM (IST)
Hero Image
Haryana News: मतदाता को निमंत्रण पत्र सौपती बीएलओ।
संवाद सहयोगी जागरण, शहजादपुर/नारायणगढ़। लोकसभा आम चुनाव-2024 में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं के घर बीएलओ के माध्यम से वोटर स्लिप के साथ-साथ निमंत्रण पत्र भी वितरण किया जा रहा है। बीएलओ वोटर इनफारमेशन स्लिप के वितरण के साथ ही निमंत्रण पत्र का वितरण भी कर रहे हैं।

गांव मंगलौर में बीएलओ परम कला ने मतदाताओं को वोटर स्लिप के साथ ही चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं को मतदान करने के लिए भेजा गया निमंत्रण पत्र का भी वितरण किया और 25 मई को वोट डालने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज है और उनके पास एपिक कार्ड नहीं है तो भी वे चुनाव में वोट डाल सकते हैं।

मतदाता पहचान पत्र के अलावा अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों का उपयोग करके भी वोट डाल सकते हैं। इसके लिए प्रत्येक मतदाता यह सुनिश्चित कर लें कि उनका नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज हो। जिस मतदाता का नाम मतदाता सूची में है, केवल वही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है।

निमंत्रण-पत्र कर रहा है मतदाताओं को आकर्षित

मतदाताओं के लिए निमंत्रण पत्र को बेहद ही सुंदर ढंग से तैयार किया गया है और सभी औपचारिकताएं किसी सामान्य उत्सव के निमंत्रण की तरह ही लिखी गई है। यह चुनाव आयोग की एक अनोखी पहल जिसके तहत मतदाताओं को इस बार मतदान करने के लिए बुलाने हेतु विवाह शादी के कार्ड की तरह का कार्ड छपवाकर निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं। निमंत्रण पत्र को बेहद ही क्रिएटिव ढंग से तैयार किया गया है जो मतदाताओं का ध्यान आकर्षित कर रहा है।

कार्ड पर लिखा गया है कि लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए जरूर-जरूर आना है। क्षेत्र के मतदाता कौशल्या देवी, चरणों देवी, रजनी बाला तथा सुरेन्द्र, विनोद कुमार, कृष्ण लाल आदि का कहना है कि मतदान के लिए चुनाव आयोग की ओर से निमंत्रण पत्र भेजा जाना एक सराहनीय कदम है और वह मतदान करने अवश्य जाएंगे।

कार्ड पर अपने क्षेत्र के उम्मीदवार की जानकारी प्राप्त करने के लिए केवाईसी एप डाउनलोड करें तथा पोलिंग बूथ की जानकारी के लिए वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड करने बारे भी कार्ड पर अंकित किया गया है। निवेदक के तौर पर जिला निर्वाचन अधिकारी, दर्शानाभिलाषी पीठासीन अधिकारी एवं समस्त मतदान दल सदस्य।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।