Special Trains: दीवाली पर घर जाने की नो टेंशन, रेलवे इन रूटों पर चलाएगा स्पेशल ट्रेनें; गारंटी से मिलेगा कन्फर्म टिकट
Haryana Special Trains रेलवे त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रेनें चलाएगा। इन ट्रेनों में यात्रियों को अतिरिक्त किराया देना होगा। अंबाला दिल्ली फिरोजपुर लखनऊ और मुरादाबाद मंडल के लिए ट्रेनों के 3050 फेरे लगाए जाएंगे। रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस संयुक्त रूप से ड्यूटी करेंगे ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
दीपक बहल, अंबाला। त्योहारी सीजन में हर ट्रेन में वेटिंग टिकट तो किसी ट्रेन में नो रूम (वेटिंग भी नहीं) है। ऐसे में रेलवे जम्मू कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली आदि राज्यों में काम कर रहे लोगों को अपने घरों तक जाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इन ट्रेनों में यात्रियों को अतिरिक्त किराया देना होगा।
अंबाला, दिल्ली, फिरोजपुर, लखनऊ और मुरादाबाद मंडल के लिए ट्रेनों के कुल 3050 फेरे (अप एंड डाउन) लगाए जाएंगे। यह फेरे यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इनका रूट भी बदला जा सकता है।
दूसरी ओर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से गाइडलाइन जारी कर दी हैं। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) संयुक्त रूप से ड्यूटी करने के आदेश दिए हैं।
VIP कोटे के लिए भी लगा रहे जुगाड़
सुरक्षा कर्मियों को देखना होगा कि प्लेटफॉर्म पर पहुंची ट्रेनों के डिब्बे बंद न हों और ट्रेन जिस स्टेशन से रवाना होनी है, उस प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के पहुंचने से पहले यात्री सवार न हो पाएं।
इस समय आलम यह है कि स्लीपर क्लास और थर्ड एसी क्लास सहित अन्य क्लास में कंफर्म टिकट पाने के लिए लोग वीआइपी कोटे के लिए भी जुगाड़ लगा रहे हैं।दीपावली और छठ पूजा पर प्लेटफार्म पर यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। इसको लेकर भी मंडल कार्यालयों से जहां कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वहां पर सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं।यह भी पढ़ें- अरे बाप रे! हरियाणा में देसी मुर्गे के चक्कर में चली गई जान, पहले हुआ खूनी संघर्ष फिर कुल्हाड़ी मारकर कर दी हत्या
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।