Move to Jagran APP

होली पर्व को लेकर पटरी पर दौड़ीं स्पेशल ट्रेनें

होली पर्व को लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से तैयारियां की गई है। ताकि रेल यात्रियों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी ना हो सकें।

By JagranEdited By: Published: Fri, 19 Mar 2021 07:20 AM (IST)Updated: Fri, 19 Mar 2021 07:20 AM (IST)
होली पर्व को लेकर पटरी पर दौड़ीं स्पेशल ट्रेनें

जागरण संवाददाता, अंबाला : होली पर्व को लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से तैयारियां की गई है। ताकि रेल यात्रियों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी ना हो सकें। दैनिक और साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों चलाई गई है। जिनका संचालन 20 मार्च से शुरू हो गया है। होली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन ना चलने के कारण स्पेशल ट्रेनों में वेटिग चल रही थी, लेकिन अब होली स्पेशल ट्रेन चलने के बाद यात्रियों को राहत मिली। ट्रेन नंबर 02445-02446 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली दैनिक सुपरफास्ट स्पेशल, 02446 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 21 मार्च से 31 मार्च तक चलेगी। यह ट्रेन श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से शाम 7:55 बजे रवाना होगी। सुबह 6:55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। ऊधमपुर,रामनगर, जम्मूतवी, कठुआ, पठानकोट छावनी, जालंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला छावनी और पानीपत स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

ट्रेन नंबर 04998-04997 बठिडा-वाराणसी-बठिडा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 04998 बठिडा- वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 21 से 28 मार्च तक प्रत्येक रविवार को रात 9:05 बजे रवाना होगी। अगले दिन शाम 4:40 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में 04997 वाराणसी-बठिडा साप्ताहिक स्पेशल 22 से 29 तक वाराणसी से प्रत्येक सोमवार को रात 9:20 बजे चलेगी। अगले दिन शाम 4:50 बजे बठिडा पहुंचेगी। यह ट्रेन रामपुरा फूल, बरनाला, बामला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला छावनी, यमुनागर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ तथा सुलतानपुर आदि स्टेशनों पर ठहरेगी। 04608-04607 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा साप्ताहिक स्पेशल कटड़ा से शाम 6:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 10:15 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 23 और 30 मार्च को वाराणसी से सुबह 6:35 बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह 9:20 कटड़ा पहुंचेगी। ऊधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जालंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। 04924-04923 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ साप्ताहिक स्पेशल 18 और 25 प्रत्येक वीरवार को चंडीगढ़ से रात 11:20 बजे रवाना होगी। अगले दिन शाम 5:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी । वापसी में 04923 गोरखपुर- चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल 19 और 26 मार्च को प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से रात 10:10 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3:30 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। अंबाला छावनी, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी।

ट्रेन नंबर 04510-04509 नंगलडैम-लखनऊ-नंगलडैम साप्ताहिक स्पेशल 22 और 29 मार्च को प्रत्येक सोमवार को नंगलडैम से रात 11:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2:00 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी दिशा में यह ट्रेन 23 और 30 मार्च को लखनऊ से प्रत्येक मंगलवार को 9:30 बजे लखनऊ से रवाना होगी और अगले दोपहर 1:00 बजे नंगलडैम पहुंचेगी। रूपनगर, चंडीगढ़, अंबाला छावनी, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

ट्रेन नंबर 04520-04519 नंगलडैम-कोलकाता-नंगलडैम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 04520 नंगलडैम-कोलकाता साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 20 और 27 मार्च को प्रत्येक शनिवार को नंगलडैम से सुबह 6:50 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 2:45 बजे कोलकाता पहुंचेगी। वापसी यह ट्रेन 22 और 29 मार्च को प्रत्येक सोमवार को कोलकत्ता से सुबह 7:40 बजे रवाना होगी और शाम 3:55 बजे नंगलडैम पहुंचेगी। यह ट्रेन आनंदपुर साहिब, रूपनगर, सरहिद, अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, वाराणसी, पं. दीन उपाध्याय, पटना, क्यूल, झाझा और आसनसोल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.