Move to Jagran APP

शिक्षक ने ट्रेजरी कलर्क पर लगाए आरोप

धनौरा स्थित राजकीय वरिष्ठ स्कूल के एक अध्यापक ने मुलाना के ट्रेजरी कार्यालय के क्लर्क पर गंभीर आरोप जड़े हैं। अध्यापक अरविद कुमार ने क्लर्क पर अभद्र व्यवहार करने के भी आरोप लगाए है।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 30 Nov 2019 11:00 AM (IST)
Hero Image
शिक्षक ने ट्रेजरी कलर्क पर लगाए आरोप

संवाद सहयोगी, मुलाना: धनौरा स्थित राजकीय वरिष्ठ स्कूल के एक अध्यापक ने मुलाना के ट्रेजरी कार्यालय के क्लर्क पर गंभीर आरोप जड़े हैं। अध्यापक अरविद कुमार ने क्लर्क पर अभद्र व्यवहार करने के भी आरोप लगाए है। दरअसल धनोरा के राजकीय वरिष्ठ स्कूल के अध्यापक अरविद कुमार ने बताया कि वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल धनोरा में एक अध्यापक होने के साथ ही ट्रेजरी संदेश वाहक का कार्य भी देखता है। वह 28 नवंबर को अपने विद्यालय की पे बिल को जमा कराने हेतु ट्रेजरी कार्यालय गया था। और पे बिल ट्रेजरी में जमा करा स्कूल वापस आ गया। 29 नवंबर को वह अपने स्कूल के उक्त पे बिल को लेने के लिए ट्रेजरी कार्यालय पहुंचा और ट्रेजरी क्लर्क गंगा राम से स्कूल के बिल के विषय मे पूछा। तब उन्होंने कहा कि आप के स्कूल के बिल अभी तैयार नही हुआ इस के बाद जब अरविद कुमार ने ट्रेजरी क्लर्क से कहा कि आप ने उन के बाद जमा कराए हुए पे बिल की ईपीएस अन्य स्कूल को दी जा चुकी है, तो उन के स्कूल की क्यों नहीं? इस पर ट्रेजरी क्लर्क ने कहा अन्य स्कूल से आप क्या लेते हो वह लोग यहां चार घंटे काम कर के गए हैं। इसलिए उन की ई पी एस जल्दी मिल गई। अरविद कुमार ने क्लर्क पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि क्या सरकारी विभागों में पहले कर्मचारियों व अधिकारियों की जी हजूरी भरते हुए उन के द्वारा दिया काम करना पड़ेगा। उन्होंने क्लर्क के तानाशाही पूर्ण व्यवहार की एक शिकायत एटीओ मुलाना व एक कॉपी जिला उपायुक्त को प्रेषित की है।

----

मैंने कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया। यदि किसी ने उन के कार्यालय के काम मे कुछ मदद कर भी दी है तो कोई गुनाह नहीं।

गंगाराम, ट्रेजरी क्लर्क।

----

मुझे इस मामले में शिकायत मिल चुकी है। स्कूल के अध्यापक अरविद कुमार ने मुझे क्लर्क गंगा राम के विरुद्ध अभद्र व्यववहार करने की शिकायत दी है। मैं इस मामले में जांच करुंगा।

सतनाम सिंह, एटीओ ट्रेजरी मुलाना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।