Junaid-Nasir Murder Case: मोनू मानेसर के समर्थन में 'हिंदू महापंचायत', पुलिस ने खाली कराया हाईवे
मंगलवार को नासिर और जुनैद की हत्या के कथित आरोपी मोनू मानेसर के समर्थन में हिंदू महापंचायत आयोजित की गई। हिंदू महापंचायत में सैकड़ों लोग शामिल हुए और लोगों ने हाईवे जाम कर दिया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद विरोध कर रहे महापंचायत के लोगों ने हाईवे को खाली किया।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Tue, 21 Feb 2023 04:06 PM (IST)
अंबाला, एएनआई। राजस्थान के नासिर और जुनैद की हरियाणा में हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जहां एक ओर वकीलों का गुट आरोपितों के लिए कड़ी सजा की मांग कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर आरोपी के समर्थन में भी लोग आवाज उठा रहे हैं। मंगलवार को नासिर और जुनैद की हत्या के कथित आरोपी मोनू मानेसर के समर्थन में हिंदू महापंचायत आयोजित की गई।
यह भी पढ़ें जुनैद और नासिर हत्याकांड को लेकर गरमाई राजनीति, प्रतिपक्ष के उप नेता ने विधानसभा में मुद्दा उठाने का किया वादा
मोनू मानेसर के समर्थन में आयोजित 'हिंदू महापंचायत'
मंगलवार को मोनू मानेसर के समर्थन में हिंदू महापंचायत आयोजित की गई। इस महापंचायत में मोनू को हिंदू गौरव बताया गया और उसे इस मामले में फंसाने का आरोप भी लगाया गया है। बता दें कि मोनू मानेसर पर कथित रूप से इन दो हत्याओं में शामिल होने का आरोप लगा है। मोनू बजरंग दल का सदस्य है। इसे इस केस में मुख्य आरोपी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें Rajasthan: भरतपुर के दो लोगों को हरियाणा में जिंदा जलाने का मामला, राजस्थान पुलिस ने 6 को हिरासत में लिया
इस महापंचायत के चलते मानेसर में ट्रैफिक जाम देखने को मिला। लोगों को ट्रैफिक के चलते परेशानी का भी सामना करना पड़ा। हिंदू महापंचायत में सैकड़ों लोग शामिल हुए और लोगों ने हाईवे जाम कर दिया।हाईवे पर भारी संख्या में मोनू के समर्थन में भीड़ जुट गई, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया।
पुलिस के हस्तक्षेप के बाद विरोध कर रहे महापंचायत के लोगों ने हाईवे को खाली किया। लोगों के हाईवे से हटने के बाद यातायात एक बार फिर से खुल गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।