Ambala News: इस ऐप पर बस अपलोड किया सिर्फ 1800 रुपये का GST Bill और जीत गया घर बैठे 10 लाख का इनाम
Mera Bill Mera Adhikar गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) अदा कर खरीददारी करना और बिल हासिल कर इसे मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप पर अपलोड करना रेलवे कर्मचारी रविंदर को लाखों की सौगात दे गया। कर्मचारी ने 1800 रुपये मिठाइयों का बिल जीएसटी अदा कर इस एप पर अपलोड किया था। इसी बिल को इनाम के लिए चुना गया है।
जागरण संवाददाता, अंबाला। (Mera Bill Mera Adhikar App) गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) अदा कर खरीददारी करना और बिल हासिल कर इसे मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप पर अपलोड करना रेलवे कर्मचारी रविंदर को लाखों की सौगात दे गया।
1800 रुपये मिठाइयों का बिल जीएसटी किया अपलोड
इस बिल को इनाम के लिए चुना गया है। कर्मचारी ने 1800 रुपये मिठाइयों का बिल जीएसटी अदा कर इस एप पर अपलोड किया था। इसी बिल को इनाम के लिए चुना गया है।
इसकी सूचना उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त दीपा चौधरी ने स्वयं रविंदर को दी है। रविंदर ने बताया कि वह नारनौंद कर रहने वाला है और चार साल पहले रेलवे में ज्वाइन किया था।
यह भी पढ़ें: Haryana Weather: शून्य रही दृश्यता-कोहरे में वाहन भिड़े, पांच की मौत-इन जिलों में हुए सड़क हादसे; जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
दस से बारह बिलों को किया था अपलोड
अब वह अंबाला में तैनात है। वह जब भी खरीददारी करता, तो जीएसटी अदा किया हुआ बिल अवश्य लेता। उसने दस से बारह बिलों को इसी ऐप पर अपलोड किया था।
उसने कंसल स्वीट्स से नवंबर में 1800 रुपये की मिठाइयां खरीदी थीं। इस खरीददारी पर जीएसटी अदा किया। इस बिल को उसने एप पर अपलोड कर दिया। अपलोड करने के बाद वह भूल गया।यह भी पढ़ें: Haryana: SYL को लेकर पंजाब व हरियाणा की बैठक आज, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे अध्यक्षता
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।