Move to Jagran APP

UPSC CSE 2022 Final Results: यूपीएससी 2022 की परीक्षा में हरियाणा के 13 युवाओं ने बनाया दबदबा

UPSC CSE 2022 Final Results संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के नतीजे घोषित किए हैं। इस परीक्षा में हरियाणा के 13 युवाओं ने बाजी मारी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।

By Anurag AggarwaEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Tue, 23 May 2023 08:44 PM (IST)
Hero Image
UPSC CSE 2022 Final Results: यूपीएससी 2022 की परीक्षा में हरियाणा के 13 युवाओं ने बनाया दबदबा : जागरण
चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के नतीजे घोषित किए हैं। इस परीक्षा में हरियाणा के 13 युवाओं ने बाजी मारी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से राष्ट्र की सेवा करेंगे। उन्होंने आशा व्यक्ति की कि इन अभ्यर्थियों से प्रेरणा लेकर प्रदेश के अन्य युवा भी निरंतर उच्च लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगे।

अभिनव सिवाच ने 12वां रैंक किया हासिल

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा 2022 में फतेहाबाद जिले के गोरखपुर गांव के अभिनव सिवाच ने परीक्षा में 12वां रैंक हासिल किया है। जुलाना के गुसाई खेड़ा की अंकिता पंवार ने 28वां, झज्जर की मुस्कान डागर ने 72वां, चरखी दादरी के सुनील फोगाट ने 77वां, कैथल की दिव्यांशी सिंगला ने 95वां स्थान प्राप्त किया है।

अनिरुद्ध यादव ने 8वां स्थान किया हासिल

महेंद्रगढ़ की दिव्या ने 105वां, नूंह के आकिप ख़ान ने 268वां, तोशाम के भावेश ने 280वां, महेंद्रगढ़ की अभिरूचि यादव ने 317वां, भिवानी जिले के मितथाल गांव के राहुल ने 508वां और एचसीएस की सेकंड टापर प्रगति रानी ने 740वां रैंक हासिल किया है। चरखी दादरी जिले के गांव झिंझर के सुनील कुमार फोगाट भी यूपीएससी की परीक्षा में सफल हुए हैं। इसके अलावा हरियाणा के पूर्व डीजीपी मनोज यादव के बेटे अनिरुद्ध यादव ने परीक्षा में 8वां स्थान हासिल किया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।