Ambala News: Shatabdi से महंगी Vande Bharat... फिर भी यात्रियों की बन रही पसंद, सीटें होने लगीं फुल
नई दिल्ली से अमृतसर के बीच दौड़ रही शताब्दी एक्सप्रेस के अलावा नई वंदे भारत एक्सप्रेस छह जनवरी से पटरी पर होगी। इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और खुलते ही यात्रियों को अच्छा रिस्पॉन्स भी रेलवे को मिल रहा है। नई वंदे भारत एक्सप्रेस का सफर महंगा होगा और आधुनिक सुविधाओं के लिए यात्रियों को एग्जीक्यूटिव क्लास में 450 रुपये तो चेयरकार में 90 रुपये अधिक देने होंगे।
दीपक बहल, अंबाला। New Vande Bharat Trains Getting Seat Full: नई दिल्ली से अमृतसर के बीच दौड़ रही शताब्दी एक्सप्रेस से वंदे भारत एक्सप्रेस का सफर महंगा होगा। आधुनिक सुविधाओं के लिए यात्रियों को एग्जीक्यूटिव क्लास में 450 रुपये तो चेयरकार में 90 रुपये अधिक देने होंगे।
इस रूट पर नई वंदे भारत एक्सप्रेस छह जनवरी से पटरी पर होगी, जिसकी बुकिंग खुलते ही यात्रियों को अच्छा रिस्पांस रेलवे को मिल रहा है।
जल्द वेटिंग की है आशंका
एग्जीक्यूटिव क्लास में 20 सीटें बुक हो चुकी हैं, जबकि चेयरकार में आंकड़ा 170 पहुंच गया है। माना जा रहा है कि ट्रेन चलने की तिथि निकट आते यह पूरी तरह से फुल हो जाएगी और वेटिंग शुरू हो जाएगी।इसी तरह कटरा से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत भी चार जनवरी से पटरी पर होगी, जिसके लिए यात्रियों का रिस्पांस अच्छा मिल रहा है। कटरा से एग्जीक्यूटिव क्लास में 50 तो चेयरकार में 40 सीटें बुक हो चुकी हैं।
वैष्णो देवी पहुंचने में इतना लगता है समय
माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वालों के लिए यह ट्रेन नए साल तोहफा है। इस रूट पर अधिकतर गाड़ियों में वेटिंग टिकट ही मिल पाती थी, लेकिन एक और वंदे भारत एक्सप्रेस चलने से यात्रियों का सफर वंदे भारत एक्सप्रेस में घट जाएगा। वंदे भारत का सफर आठ घंटे का है, जबकि अन्य ट्रेनों का सफर इससे अधिक है।इसी तरह दिल्ली से भी अमृतसर के लिए और कटरा के लिए चलने वाली दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस में सीटें बुक होनी शुरू हो गई हैं। इन रूटों पर भले ही शताब्दी, राजधानी जैसी ट्रेनें पहले सही दौड़ रही हैं, लेकिन वंदे भारत चलने से यात्रियों को वेटिंग से छुटकारा मिल जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।