स्कूलों में खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों का वार्मअप, शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर का पता नहीं
एक ओर जहां शिक्षा विभाग की स्कूल गेम्स शुरू होने का इंतजार है वहीं निजी स्कूलों ने अपने खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं में उतारकर वार्मअप शुरू कर दिया है। प्राइवेट स्कूलों की संस्था निसा की ओर से इन खेलों का आयोजन किया गया है। इन के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया है।
By JagranEdited By: Updated: Fri, 19 Aug 2022 01:14 AM (IST)
जागरण संवाददाता, अंबाला
एक ओर जहां शिक्षा विभाग की स्कूल गेम्स शुरू होने का इंतजार है, वहीं निजी स्कूलों ने अपने खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं में उतारकर वार्मअप शुरू कर दिया है। प्राइवेट स्कूलों की संस्था निसा की ओर से इन खेलों का आयोजन किया गया है। इन के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया है। माना जा रहा है कि इन खिलाड़ियों में से ही स्कूल गेम्स के दौरान खिलाड़ियों को उतारा जा सकता है। दूसरी ओर शिक्षा विभाग भी इंतजार कर रहा है कि ब्लाक, जिला और राज्य स्तरीय खेलों के लिए कैलेंडर जारी हो। सूत्र बताते हैं कि ब्लाक लेवल गेम्स सितंबर के पहले सप्ताह में शुरू हो सकते हैं, जबकि इसी महीने में स्टेट गेम्स तक आयोजित हो सकते हैं। हालांकि स्कूल नेशनल गेम्स को लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि साल 2020 में तो स्कूल गेम्स का आयोजन हुआ नहीं, जबकि साल 2021 में ब्लाक व जिला गेम्स तो हुई, लेकिन स्टेट गेम्स का कैलेंडर जारी होने के बाद यह गेम्स न हीं हो पाई। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन के बाद अब स्कूल गेम्स तो होंगे, लेकिन इसका शेड्यूल अभी तक जारी नहीं हुआ है। इसी कारण से खिलाड़ियों की प्रेक्टिस भी अभी तक सही तरीके से शुरू नहीं हो पाई है। निसा की खेल प्रतियोगिताओं में एसडी विद्या स्कूल के विद्यार्थी छाये
जागरण संवाददाता, अंबाला
प्राइवेट स्कूलों की संस्था निसा की ओर से आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में द एसडी विद्या स्कूल के खिलाड़ी छाये रहे। विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने मेडल जीते। विद्यालय की निर्देशक प्राचार्य नीलइंद्रजीत कौर संधू ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और आगे भी मेहनत से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इन खिलाड़ियों ने जीते मेडल - हैंडबाल अंडर -19 लड़कों में स्कूल के छात्रों ने टीम रजत पदक जीता।
- तैराकी में अंडर-19 लड़कियों की टीम ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता। - तैराकी अंडर-14 बालिका वर्ग में 2 कांस्य पदक - तैराकी अंडर 14 बालक वर्ग में एक कांस्य पदक जीता - अंडर 14 लड़कियों की बास्केटबाल में स्वर्ण पदक - अंडर 14 लड़कों की बास्केटबाल में रजत पदक - अंडर 19 लड़कों की बास्केटबाल में रजत पदक - अंडर 19 लड़कियों की बैडमिटन में स्वर्ण पदक - अंडर 19 लड़कों की बैडमिटन में रजत पदक - टेबल टेनिस अंडर-17 और अंडर-19 लड़कों के मैच में स्वर्ण पदक लड़कियों की हैंडबाल अंडर 17 में पीकेआर जैन स्कूल बना चैंपियन जागरण संवाददाता, अंबाला शहर पीकेआर जैन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की लड़कियों की अंडर 17 हैंडबाल में चैंपियन बनी। इंटर स्कूल खेल प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया और जीत दर्ज की। प्रतियोगिता अंडर 14, 17 व 19 आयु वर्ग में करवाई गई। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा विशिष्ट अतिथि रहे, जिन्होंने विजेताओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस दौरान चलविजयोपहार लार्ड महावीर पब्लिक स्कूल को मिला। इस मौके पर विद्यालय के सचिव संजीव जैन, प्रबंधक गौरव जैन, प्रधान धर्मपाल जैन, उप प्रधान संजय जैन, सह सचिव आशीष जैन, कोषाध्यक्ष पंकज जैन, प्रधानाचार्य नीरू शर्मा मौजूद रहे। यह रहे खेल प्रतियोगिताओं के परिणाम - योग में 8 से 11 वर्ष आयु वर्ग के लड़कों के में लार्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल पहले, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर पीकेआर जैन स्कूल रहा - योग में 8 से 11 वर्ष आयु वर्ग के लड़कियों के वर्ग में पीकेआर जैन स्कूल पहले, मुरलीधर डीएवी स्कूल दूसरे और लार्ड महावीर जैन स्कूल तीसरे स्थान पर रहा - योगा के 12 से 5 वर्ष लड़कियों के आयु वर्ग में लार्ड महावीर स्कूल पहले, पीकेआर जैन स्कूल दूसरे और पुलिस डीएवी व पीकेआर जैन स्कूल संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहा - योग में 16 से 19 साल आयु वर्ग लड़कों के मुकाबलों में अंबाला पब्लिक स्कूल पहले, पीकेआर जैन स्कूल दूसरे तथा मुरलीधर डीएवी स्कूल व मुरलीधर डीएवी स्कूल ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया - योग के 16 से 19 साल आयु वर्ग की लड़कियों में लार्ड महावीर स्कूल पहले तथा दूसरे व तीसरे स्थान पर पीकेआर जैन स्कूल रहा - लड़कियों की अंडर 17 हैंडबाल में पीकेआर जैन स्कूल पहले, लार्ड महावीर स्कूल दूसरे व एसए जैन माडल स्कूल तीसरे स्थान पर रहा - लड़कियों की अंडर 14 आयु वर्ग में पहले स्थान पर पीकेआर जैन गर्ल्स हाई स्कूल, दूसरे स्थान पर एसए जैन माडल स्कूल व तीसरे स्थान पर पीकेआर जैन स्कूल रहा। - वालीबाल अंडर 14 वर्ष आयु वर्ग में एनसीसी माडल स्कूल पहले, पीकेआर जैन स्कूल दूसरे और लार्ड महावीर जैन स्कूल तीसरे स्थान पर रहा डीएवी स्कूल के खिलाड़ियों का रहा बेहतरीन प्रदर्शन जागरण संवाददाता, अंबाला निसा द्वारा आयोजित प्राइवेट स्कूलों की हुई खेल प्रतियोगिताओं में डीएवी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन रहा। वीरवार को खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान एसपी जशनदीप सिंह रंधावा मुख्य अतिथि रहे। एसपी का विशिष्ट अतिथि डा. कुलभूषण शर्मा, विद्यालय के चेयरपर्सन अश्विन सरी, निदेशक शिवानी सरीन, प्रधानाचार्य डा. सीमा दत्त, उपप्रधानाचार्य जितेंद्र अरोड़ा ने स्वागत किया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। प्रधानाचार्य डा. सीमा दत्त ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में चालीस स्कूलों के करीब दो हजार से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। स्कूल के खिलाड़ियों ने इस में दमदार प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिए डीएवी संस्थाओं के संस्थापक एसआर सरीन, फारुखा खालसा स्कूल के प्रधानाचार्य आज्ञापाल सिंह को मुख्य अतिथि द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।