Haryana News: राज्य के चार जिलों की जल आपूर्ति में होगा सुधार, 113 करोड़ से ज्यादा 10 नए कार्यों को सीएम की स्वीकृति
हरियाणा के चार कैथल सिरसा रोहतक और जींद जिलों में जल आपूर्ति में सुधार करने के लिए सरकार ने ग्रामीण संवर्धन कार्यक्रम के तहत 113 करोड़ से अधिक के 10 नए कार्यों को मंजूरी दे दी है। सीएम मनोहर लाल ने यह प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। स्वीकृत कार्यों में सिरसा जिले के तीन गांवों और चार ढाणियों के लिए नहर आधारित जलापूर्ति योजना सहित कई कार्य शामिल हैं।
By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Wed, 18 Oct 2023 10:49 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में जल आपूर्ति में सुधार के प्रयासों के तहत सरकार ने चार जिलों कैथल, सिरसा, रोहतक और जींद में ग्रामीण संवर्धन कार्यक्रम के तहत 113 करोड़ से अधिक के 10 नए कार्यों को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने यह प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।
इन योजनाओं को मिली स्वीकृति
स्वीकृत कार्यों में सिरसा जिले के तीन गांवों (ठोबरियां, मिर्जापुर और तलवाड़ा खुर्द) तथा चार ढाणियों (मोजू की ढाणी, टिब्बा की ढाणी, दया सिंह थेड़, बाजीगर ढाणी) के लिए नहर आधारित जलापूर्ति योजना शामिल है। 32.34 करोड़ की लागत से सिरसा के विभिन्न गांवों तथा मोजू की ढाणी में वाटर वर्क्स का निर्माण, 30.65 करोड़ की लागत से जिला सिरसा के गांव खारी सुरेरां में मौजूदा जल आपूर्ति योजना का विस्तार शामिल हैं।
इसके साथ ही सामान्य पंपिंग स्टेशन बनाकर नौ मौजूदा वाटर वर्क्स (भुरटवाला, पोहरकन, मीठी सुरेरा, खारी सुरेरा, ढाणी लाख जी, किशनपुरा, मिठनपुरा, ढाणी शेरांवली और करमसाना) को शेरांवाली डिस्ट्रीब्यूटरी से ताजा पानी उपलब्ध करवाने के काम होंगे।
ये भी पढ़ें- जजपा पिछड़ा वर्ग के पूर्व जिला अध्यक्ष ने राज्य के उपमुख्यमंत्री को सराहा, पूर्व उपप्रधानमंत्री पर भी दिया बयान
इन कामों को मिली मंजूरी
9.29 करोड़ की लागत से कैथल जिले के गांव ढांड ब्लॉक में जल आपूर्ति योजना का विस्तार और वितरण प्रणाली का उन्नयन, 3.17 करोड़ रुपये की लागत से गांव टिगरी जिला सिरसा में नहर आधारित वॉटर वर्क्स तथा 4.97 करोड़ रुपये की लागत से गांव सहरानी जिला सिरसा में नहर आधारित वाटर वर्क्स के निर्माण को मंजूरी दी गई है।
गांव बालंद जिला रोहतक में 2.61 करोड़ की लागत से बूस्टिंग स्टेशन के निर्माण के साथ-साथ रोहतक पंप हाउस से दूसरे वाटर वर्क्स और पहले वाटर वर्क्स तक डीआइ पाइप बिछाने के साथ जेएलएन नहर से ताजे पानी की व्यवस्था सुनिश्चित के कामों को भी मंजूरी मिली है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।