Ambala: होस्टल में मिले छोले भटूरों में कीड़ों का तड़का, सुधार न होने पर छात्राओं का आक्रोश भड़का; फिर हुआ कुछ ऐसा...
कल्पना चावला राजकीय पालीटेक्निक के होस्टल में मैस के खाने में कीड़ा निकल आया। दरअसल कुछ छात्राएं खाना खा रही थी। इसी दौरान उन्होंने थाली में पड़े छोलों (worm in food) में कीड़े देखे तो सन्न रह गई और उन्होंने इसका विरोध किया। फिर कुछ समाधान न हो पाने पर उन्होंने होस्टल का खाना खाना ही छोड़ दिया। हालांकि बाद में शिक्षकों ने छात्राओं को मना लिया।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Fri, 01 Dec 2023 12:30 PM (IST)
उमेश भार्गव, अंबाला। Ambala News: छुट्टी का दिन और ब्रेक फास्ट में छोले-भटूरे, सुनते ही जी ललचा जाता है। जब ऐसा खाना होस्टल में मिले तो कहना ही क्या। लेकिन इस लजीज और स्वादिष्ट खाने में कीड़ों का तड़का लग जाए तो आक्रोश तय है।
कुछ ऐसा ही कल्पना चावला राजकीय पालीटेक्निक (Kalpana Chawla Government Polytechnic) में हुआ। कुछ छात्राएं खाना खा रही थी। इसी दौरान उन्होंने थाली में पड़े छोलों (worm in food) में कीड़े देखे तो सन्न रह गई।
छात्राओं ने होस्टल में खाना खाना छोड़ा
अब उनसे खाना न तो निगला जा रहा था न ही वह उसे उगल पा रही थी। कुछ छात्राओं ने देखते ही उल्टी कर दी जबकि कुछ ने विरोध के स्वर मुखर कर दिए। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।लिहाजा छात्राओं ने होस्टल में खाना ही बंद कर दिया। दो दिन इसी तरह बीत गए बुधवार को इस मामले में संस्थान की कमेटी का गठन किया गया और छात्राओं को मनाने का दौर शुरू हुआ।
छोले-भूटेरे में निकला कीड़ा
सभी विभागों के विभागाध्यक्ष स्थिति का संभालने मैस में पहुंचे और उन्होंने खुद खाना खाकर व ठेकेदार को चेतावनी जारी कर इस विवाद को शांत किया। हालांकि कल्पना चावला राजकीय पॉलिटेक्निक की प्रिंसिपल ने स्पष्ट करते हुए कहा कि वायरल वीडियो उनकी पॉलिटेक्निक का ही नहीं है।जबकि इसी संस्थान की वार्डन ने छोले भटूरों में कीड़े पाए जाने की पुष्टि करते हुए विवाद को खत्म करने की बात कही। इसी तरह से एक वायरल वीडियो में छात्राएं दाल में और गोभी में भी कीड़े दिखा रही हैं। बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो एमएलए होस्टल तक पहुंच गया। इसके बाद ही बुधवार को पॉलिटेक्निक प्रशासन ने मैस की जांच की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।