Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ट्रेन यात्री को नशीली चाय पिलाकर 58 हजार लूटे

उप्र के एटा जिले के एक शख्स को एक्सप्रेस ट्रेन में अनजान युवक

By JagranEdited By: Updated: Sat, 06 Oct 2018 10:58 PM (IST)
Hero Image
ट्रेन यात्री को नशीली चाय पिलाकर 58 हजार लूटे

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

उप्र के एटा जिले के एक शख्स को एक्सप्रेस ट्रेन में अनजान युवक ने नशीली चाय पिलाकर उसके 58 हजार रुपये लूट लिए। बाद में जब भुगतभोगी होश में आया तब थाने पहुंचकर उसने शिकायत दी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार एटा जिले के लोहाखार का रहने वाला राधेश्याम राजस्थान के गंगानगर जिले के गाव सागाबाली में ईट भट्ठे पर सुपरवाइजर है। वह एक महीने से लेबर लेकर इस भट्ठे पर आया था। लेबर का कमीशन लेकर 4 अक्टूबर को गंगानगर से उद्यान आभा एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सवार होकर आगरा के लिए चला था। गंगा नगर से ही करीब 30 साल का एक युवक उसके साथ सवार हुआ था। रास्ते में युवक ने कई बार उसे चाय और फल के लिए पूछा, मगर उसने मना कर दिया। 5 अक्टूबर को गाड़ी रोहतक से चली तब सुबह-सुबह उसी अनजान युवक ने उसे चाय की पेशकश की। इस पर उसने विश्वास करके चाय ले ली। महज दो घूंट चाय पीने के बाद ही उसे नींद आने लगी। जब बहादुरगढ़ स्टेशन पर ट्रेन खड़ी थी तब उस अंजान युवक ने उसकी जेब से पर्स निकाल लिया। उसी जब में 58 हजार रुपये के अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड, ट्रेन की टिकट और एक डायरी थी। सभी कुछ युवक ने निकाल लिया, मगर वह अ‌र्द्धबेहोशी में था। इसके बाद वह बहादुरगढ़ स्टेशन पर उतरा, तो उसे इतना होश नही था कि वह पुलिस को आपबीती बता सके। वह स्टेशन के आसपास घूमता रहा। बाद में जब उसे पूरी तरह होश आया तो वह जीआरपी थाना पहुचा और शिकायत दर्ज की। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाच शुरू कर दी। वर्जन..

इस घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जाच की जा रही है। इस मामले में सुराग जुटाया जा रहा है।

--जयपाल सिंह, एसएचओ, जीआरपी थाना बहादुरगढ़।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें