Nafe Singh Rathi Murder Case: पुलिस का बड़ा एक्शन, पूर्व विधायक नरेश कौशिक समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
INLD के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के बाद पुलिस एक्शन में दिख रही है। राठी के भांजे राकेश के बयान पर पुलिस ने सात लोगों पर केस दर्ज किया है। जिसमें पूर्व विधायक नरेश कौशिक का नाम भी शामिल है। पुलिस अब इस हत्याकांड की हर पहलु से जांच कर रही है। नफे सिंह पर हमला तब हुआ जब वह बराही गांव से बहादुरगढ़ आ रहे थे।
जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष (INLD News) एवं पूर्व विधायक नफे सिंह राठी हत्याकांड (Nafe Singh Rathi Murder Case) में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ नामजद और पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नफे सिंह राठी के कार चालक एवं उनके भांजे सेक्टर छह निवासी राकेश उर्फ संजय के बयान पर यह मामला दर्ज हुआ है।
इसमें बहादुरगढ़ से पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता नरेश कौशिक, चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी, चाचा ससुर पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी, देवर कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के पुत्र शतीश नंबरदार, पोते गौरव राठी व राहुल और पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज (Haryana Crime) हुआ है। जीआरपी की बजाय लाइनपार थाने में यह मामला दर्ज किया है। फिलहाल हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग सका है।
सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को मिला सुराग
दो डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस (Haryana Police) की पांच टीमें उनकी खोजबीन में जुटी हुई हैं। पुलिस ने गांव बराही के पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं, जिनमें हमलावर नफे राठी की कार के पीछे कार लगाए हुए दिखाई दिए हैं करीब 15 मिनट बाद वापस उसी कार में भागते हुए दिखाई दिए हैं।
भाजपा नेता कर्मबीर राठी बाएं और पूर्व विधायक नरेश कौशिक दाएं।
पुलिस को दिए बयान में राकेश उर्फ संजय ने बताया कि उसके मामा नफे सिंह राठी आसौदा गांव से बहादुरगढ़ (Bahadurgarh News) लौट रहे थे। मामा नफे सिंह साथ वाली सीट पर बैठे, गाड़ी में पीछे वाली सीट पर कबलाना निवासी संजीत व लाइनपार निवासी जयकिशन बैठे थे। जब हम बराही फाटक से पहले गाड़ी में आ रहे से तो उसने एक सफेद रंग की कार शीशे में पीछा करती दिखाई दी और कुछ आवाज भी आई तो उसने गाड़ी तेज करनी चाही, मगर फाटक सामने बंद दिखाई दी।
यह भी पढ़ें: Haryana News: इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी समेत दो लोगों की हत्या, कार सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।