Move to Jagran APP

Nafe Singh Rathi Murder Case: पुलिस का बड़ा एक्शन, पूर्व विधायक नरेश कौशिक समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

INLD के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के बाद पुलिस एक्शन में दिख रही है। राठी के भांजे राकेश के बयान पर पुलिस ने सात लोगों पर केस दर्ज किया है। जिसमें पूर्व विधायक नरेश कौशिक का नाम भी शामिल है। पुलिस अब इस हत्याकांड की हर पहलु से जांच कर रही है। नफे सिंह पर हमला तब हुआ जब वह बराही गांव से बहादुरगढ़ आ रहे थे।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar JhaUpdated: Mon, 26 Feb 2024 08:05 AM (IST)
Hero Image
INLD News: पुलिस का बड़ा एक्शन, पूर्व विधायक नरेश कौशिक समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष (INLD News) एवं पूर्व विधायक नफे सिंह राठी हत्याकांड (Nafe Singh Rathi Murder Case) में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ नामजद और पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नफे सिंह राठी के कार चालक एवं उनके भांजे सेक्टर छह निवासी राकेश उर्फ संजय के बयान पर यह मामला दर्ज हुआ है।

इसमें बहादुरगढ़ से पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता नरेश कौशिक, चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी, चाचा ससुर पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी, देवर कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के पुत्र शतीश नंबरदार, पोते गौरव राठी व राहुल और पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज (Haryana Crime) हुआ है। जीआरपी की बजाय लाइनपार थाने में यह मामला दर्ज किया है। फिलहाल हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग सका है।

सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को मिला सुराग

दो डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस (Haryana Police) की पांच टीमें उनकी खोजबीन में जुटी हुई हैं। पुलिस ने गांव बराही के पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं, जिनमें हमलावर नफे राठी की कार के पीछे कार लगाए हुए दिखाई दिए हैं करीब 15 मिनट बाद वापस उसी कार में भागते हुए दिखाई दिए हैं।

भाजपा नेता कर्मबीर राठी बाएं और पूर्व विधायक नरेश कौशिक दाएं।

पुलिस को दिए बयान में राकेश उर्फ संजय ने बताया कि उसके मामा नफे सिंह राठी आसौदा गांव से बहादुरगढ़ (Bahadurgarh News) लौट रहे थे। मामा नफे सिंह साथ वाली सीट पर बैठे, गाड़ी में पीछे वाली सीट पर कबलाना निवासी संजीत व लाइनपार निवासी जयकिशन बैठे थे। जब हम बराही फाटक से पहले गाड़ी में आ रहे से तो उसने एक सफेद रंग की कार शीशे में पीछा करती दिखाई दी और कुछ आवाज भी आई तो उसने गाड़ी तेज करनी चाही, मगर फाटक सामने बंद दिखाई दी।

यह भी पढ़ें: Haryana News: इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी समेत दो लोगों की हत्या, कार सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

बदमाश बोले-नरेश कौशिक से दुश्मनी करने का सबक सिखा दो।

इस कारण उसने गाड़ी रोकी तो एकाएक पांच लड़के अपने हथियारों सहित सफेद कार से उतर कर आए और ललकारते हुए बोले कि आज इन्हें शतीश, कर्मबीर राठी, नरेश कौशिक से दुश्मनी करने का सबक सिखा दो। हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। उसे बाई बाजू, बाई साथल व बाई पाशु में गोली लगी। उनमें से एक हमलावर ड्राइवर खिड़की पर आया व बोला तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं।

जाकर इनके घर बता देना कि नरेश कौशिक, कर्मवीर राठी, रमेश राठी, शतीश राठी, गौरव राठी, राहुल व कमाल के खिलाफ कभी भी किसी अदालत में गए तो सारे परिवार को मार देंगे। इसके बाद वे फरार हो गए। उसने अपने आप को संभाला तो देखा कि मामा नफे राठी व जयकिशन की मौत हो चुकी थी।

संजीत की हालत गंभीर हो चुकी थी। एक राहगीर ने उनकी गाड़ी को चलाकर उन्हें ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल बहादुरगढ़ में लाया था। वह हमलावरों को खुद सामने आने पर पहचान सकता है। उसके मामा को षड़यंत्र करके मारा गया है।

नरेश कौशिक समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

थाना लाइनपार प्रभारी संदीप ने कहा कि पुलिस ने नफे सिंह राठी हत्याकांड में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने चालक राकेश उर्फ संजय के बयान पर नरेश कौशिक, रमेश राठी, कर्मवीर राठी, कमल राठी, शतीश राठी, गौरव, राहुल व पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गौरतलब है कि कर्मवीर राठी के साथ पूर्व विधायक नफे सिंह राठी का जमीनी विवाद चला आ रहा है। कुछ माह पहले कर्मवीर राठी के पुत्र कमल राठी के साथ यूपी पुलिस की ओर से की गई गिरफ्तारी के दौरान नफे राठी के पुत्र जितेंद्र राठी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी। पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के पुत्र जगदीश राठी नंबरदार की आत्महत्या मामले में नफे राठी, उनके पुत्र जितेंद्र राठी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।

नफे सिंह राठी और जय किशन दलाल की मौत

बता दें हरियाणा (Haryana News) में इनेलो (INLD News) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी के काफिले पर कार सवार बदमाशों ने रविवार गोलीबारी की थी। वो बराही गांव से बहादुरगढ़ आ रहे थे। इस घटना में प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी और जय किशन दलाल का निधन हो गया है। जबकि दो लोग अभी भी घायल हैं।

यह भी पढ़ें: Haryana News: नफे सिंह राठी को लगातार मिल रही थी धमकियां... मांगी थी सुरक्षा, अभय सिंह चौटाला ने उठाए गंभीर सवाल

यह भी पढ़ें: Haryana News: इनेलो नेता नफे सिंह राठी की हत्या पर बेटे का बयान आया सामने, सरकार पर लगाया ये आरोप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।