Move to Jagran APP

Bullet Train: हरियाणा के रास्ते दिल्ली से अमृतसर तक दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 450 KM का सफर करेगी पूरा; केंद्र को भेजी गई DPR

दिल्ली से अमृतसर आवागमन करने वालों के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने दिल्ली से अमृतसर तक बुलेट ट्रेन चलाने का निर्णय ले रखा है। एनएचएसआरसीएल ने ड्रोन सर्वे व भौतिक सर्वे के बाद दिल्ली-चंडीगढ़-अमृतसर हाई स्पीड रेल कोरिडोर की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली है। डीपीआर को केंद्र सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया है।

By Krishan KumarEdited By: Preeti GuptaUpdated: Fri, 15 Dec 2023 04:20 PM (IST)
Hero Image
हरियाणा के रास्ते दिल्ली से अमृतसर तक दौड़ेगी बुलेट ट्रेन,
जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। Delhi-Amritsar Bullet Train:  नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने दिल्ली से अमृतसर तक बुलेट ट्रेन चलाने की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया है। एनएचएसआरसीएल ने ड्रोन सर्वे व भौतिक सर्वे के बाद दिल्ली-चंडीगढ़-अमृतसर हाई स्पीड रेल कोरिडोर की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली है।

केंद्र सरकार की स्वीकृति के लिए भेजी गई डीपीआर 

डीपीआर को स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेज दिया है। डीपीआर में तय किए गए रूट व अन्य जानकारियों को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है। जैसे ही केंद्र सरकार की स्वीकृति मिलेगी, वैसे ही एनएचएसआरसीएल की ओर से इसे सार्वजनिक करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

पावर सोर्स का किया गया सर्वे 

फिलहाल डीपीआर के आधार पर तय किए गए रूट के दौरान आने वाली ओवरहेड, अंडरग्राउंड, ओवरग्राउंड तथा बिजली सब स्टेशन के लिए पावर सोर्स का सर्वे की तैयारी एनएचएसआरसीएल की ओर से की गई है। 

इसके लिए एनएचएसआरसीएल ने टेंडर लगाया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह सर्वे भी पूरा करके एनएचएसआरसीएल की ओर से आगामी कार्रवाई की जाएगी।

हरियाणा के रास्ते अमृतसर तक चलेगी बुलेट ट्रेन

दिल्ली से अमृतसर आवागमन करने वालों के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने दिल्ली से अमृतसर तक बुलेट ट्रेन चलाने का निर्णय ले रखा है। इसके लिए दिल्ली के द्वारका से लेकर बहादुरगढ़ से होते हुए सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, चंडीगढ़ से होते हुए अमृतसर तक हाई स्पीड रेल कोरिडोर बनाया जाएगा।

450 KM के रूट पर दौड़ेगी बुलेट ट्रेन 

इस रूट की लंबाई लगभग 450 किलोमीटर होगी। इस रेल कोरिडोर के लिए पिछले दिनों ड्रोन सर्वे किया गया था, जिसके आधार पर बुलेट ट्रेन किस जिले में कितने नाले, नहर, ड्रेन, सड़क मार्ग, रेलवे ट्रैक, स्टेट हाइवे, एक्सप्रेसवे और नेशनल हाइवे को क्रास करेगी, कहां सुरंग बनेगी, कहां स्टेशन बनेंगे, इस सभी की जानकारी लेते हुए पूरा डिजाइन समेत डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की गई है।

यह भी पढ़ें- 24 सूत्रीय मांगों को लेकर दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे सफाई कर्मचारी, दिन भर सरकार के खिलाफ गरजे; ठप्प पड़ी सफाई व्यवस्था

400 KM के रूट पर दौड़ेगी बुलेट ट्रेन 

बुलेट ट्रेन का रूट 400 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा, जिस पर 320 से 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ेगी। बुलेट ट्रेन की शुरुआत के बाद दिल्ली से अमृतसर तक की यात्रा के समय में दो घंटे की कमी आ जाएगी।

सुष्मा गौड़ ने क्या कहा? 

दिल्ली चंडीगढ़ अमृतसर हाई स्पीड रेल कोरिडोर के लिए डीपीआर तैयार हो गई है। इसे स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजा गया है। केंद्र सरकार की स्वीकृति के बाद ही इस बारे में कुछ बताया जा सकता है।--सुष्मा गौड़, अतिरिक्त महाप्रबंधक, कार्पोरेट संचार, एनएचएसआरसीएल

यह भी पढ़ें-  नीलम को लेकर जींद जाएगी दिल्ली पुलिस, सरकार के खिलाफ हर आंदोलन में लिया भाग; जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।