Bahadurgarh: अवैध कॉलोनियों पर चला डीटीपी का बुलडोजर, ध्वस्त किए गए चार भवन; खरीदने से पहले कर लें पता नहीं तो
Bahadurgarh डीटीपी ने अवैध कालोनियों में तोड़फोड़ अभियान चलाकर कार्रवाई की है। रोहतक-दिल्ली रोड पर काटी गई एक कालोनी में डीटीपी की टीम ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से चार भवनों को तोड़ दिया। इसके अलावा आठ चहारदीवारी और पांच डीपीसी को भी ध्वस्त किया।
By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Fri, 26 May 2023 08:13 PM (IST)
बहादुरगढ़, जागरण संवाददाता: एक तरफ प्रदेश सरकार अवैध कालोनियों को वैध करने की प्रक्रिया चलाए हुए है और दूसरी तरफ जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) इन कालोनियों में तोड़फोड़ अभियान चलाए हुए हैं।
इसी कड़ी में शुक्रवार को डीटीपी जेपी खासा की टीम ने गांव जाखौदा के रकबे में रोहतक-दिल्ली रोड पर काटी गई एक कालोनी में तोड़फोड़ की है। यहां पर डीटीपी की टीम ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से चार भवनों को तोड़ दिया। इसके अलावा आठ चहारदीवारी और पांच डीपीसी को भी तोड़ते हुए उन्हें गिरा दिया।
इस दौरान मौके पर पहुंचे भवन मालिकों ने डीटीपी की कार्रवाई का विरोध किया लेकिन भारी पुलिस बल की वजह से उनकी एक न चल सकी। लोगों ने कहा कि यह सरकार उन्हें रोजगार तो मुहैया करा नहीं रही। जमीन लेकर कुछ रोजगार शुरू करते हैं तो उसे भी इस तरह तोड़फोड़ करके खत्म किया जा रहा है।
लोगों ने डीटीपी, ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस के सामने भवनों को न तोड़ने की मांग की लेकिन डीटीपी ने स्पष्ट किया कि ये भवन अवैध रूप से बने हुए हैं। ऐसे में इन सभी को तोड़ा जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।