Train Delayed: कोहरे का माैसम हुआ शुरू... ट्रेनों पर पड़ने लगा असर, देरी से चल रही कई रेलगाड़ियां
कोहरे का मौसम शुरू हो चुका है और इसका ट्रेनों पर भी काफी ज्यादा असर पड़ने लगा है और ट्रेनें देरी से चल रही हैं। सोमवार को किसान एक्सप्रेस एक घंटे से ज्यादा देरी से पहुंची तो वहीं जम्मू एक्सप्रेस भी देरी से पहुंची। कई और ट्रेनें आधे से पौने घंटे तक देरी से चली। ऐसे में यात्री स्टेशन पर इंतजार करते रहे।
जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। Train Delayed Due To Fog: कोहरे का मौसम शुरू होते ही ट्रेनों पर भी असर पड़ने लगा है और ट्रेनें देरी से चलने लगी हैं। सोमवार को किसान एक्सप्रेस एक घंटे से ज्यादा देरी से पहुंची।
वहीं जम्मू एक्सप्रेस भी देरी से पहुंची। कई और ट्रेनें आधे से पौने घंटे तक देरी से चली। ऐसे में यात्री स्टेशन पर इंतजार करते रहे। अब जनवरी के आखिर तक यही सिलसिला चलेगा।
इस बार नहीं हुई कोई ट्रेन रद्द
वैसे तो हर बार रेलवे की ओर से चुनिंदा ट्रेनों को सर्दी के मौसम में रद्द कर दिया जाता है, ताकि बाकी ट्रेनों पर असर न पड़े। इस बार इस रूट पर अभी तक ऐसी कोई ट्रेन रद्द नहीं की गई है, लेकिन अब कोहरा शुरू हो गया है तो उसके बाद रेलवे की ओर से ऐसा निर्णय लिया जा सकता है।बहादुरगढ़ से गुजरने वाली फिरोजपुर पैसेंजर तो हर बार सर्दी के मौसम में रद्द की जाती थी, लेकिन कोरोना काल में जब ट्रेनें बंद हुई तो उसके बाद यह ट्रेन फिर से नहीं चलाई गई। कोरोना के बाद बहादुरगढ़ से गुजरने वाली कई और ट्रेनें भी बंद हो गई। कोरोना से पहले एक्सप्रेस व पैसेंजर मिलाकर कुल 62 ट्रेनें चलती थी, लेकिन कोरोना के बाद 56 ट्रेनें रह गई हैं।ये भी पढे़ं- दो दिन तक सरकारी अस्पतालों में अवकाश, 27 को रहेगी हड़ताल व 29 में OPD रहेंगी पूरी तरह बंद
यात्रियों को हुई परेशानी
सोमवार को देर तक घना कोहरा छाया रहा और इसका असर ट्रेनों पर पड़ा। इस दिन क्रिसमस पर छुट्टी थी। ऐसे में दैनिक यात्री तो बेहद कम थे, मगर जो थे उन्हें ट्रेनों की देरी से परेशानी हुई।
दैनिक यात्रियों का कहना है कि पहले ही कोरोना के बाद इस रूट पर ट्रेनें कम हो गई हैं, ऐसे में रेलवे को इस मौसम में कोई ट्रेन रद्द नहीं करनी चाहिए। कोहरे के कारण ट्रेनों पर असर पड़ना स्वाभाविक है। किसी तरह की दुर्घटना से बचने के लिए एहतियात बरता जाता है, जिससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित होता है।ये भी पढे़ं- टेक्सटाइल के वैश्विक बाजार में 'Make In India' ने चीन को किया बेदम, भारत ने 20 प्रतिशत की बनाई बढ़त
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।