KMP से 4 से 6 किलोमीटर दायरे के ग्रामीण क्षेत्र में विकसित होंगे पंचग्राम योजना के 5 शहर, सीमाएं निर्धारित
केएमपी व कुंडली गाजियाबाद पलवल एक्सप्रेस वे के ईर्द-गिर्द दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में करीब 5500 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र है। पांचों नए शहराें में से सोनीपत व गुरुग्राम के साथ बसाए जाने वाले सिटी ए व बी इन दोनों शहरों में बहादुरगढ़ क्षेत्र की बराबर की हिस्सेदारी होगी।
By Krishan KumarEdited By: Naveen DalalUpdated: Fri, 04 Nov 2022 12:55 PM (IST)
बहादुरगढ़, कृष्ण वशिष्ठ। बहादुरगढ़ के कुंडली मानेसर पलवल (केएमपी) के दोनों तरफ चार से छह किलोमीटर के दायरे में पंचग्राम योजना पांचों नए शहर बसाए जाएंगे। दिल्ली, गुरुग्राम व फरीदाबाद के साथ केएमपी के इसी दायरे में करीब 77 प्रतिशत क्षेत्र शहरीकरण के लिए उपलब्ध है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हरियाणा राज्य औद्योगिक संरचना विकास निगम (एचएसआइआइडीसी) की ओर से इस क्षेत्र में इन शहरों की सीमाएं भी निर्धारित कर दी हैं।
सोनीपत व गुरुग्राम के साथ बसाए जाने वाले सिटी ए व बी यानी दोनों शहरों में होगी म्हारे बहादुरगढ़ की हिस्सेदारी पांचों नए शहराें में से सोनीपत व गुरुग्राम के साथ बसाए जाने वाले सिटी ए व बी इन दोनों शहरों में बहादुरगढ़ क्षेत्र की बराबर की हिस्सेदारी होगी। यानी बहादुरगढ़ का प्रतिनिधित्व इन दोनों शहरों में होगा। मास्टर प्लान 2050 के तहत इन पांचों शहरों को बसाने के लिए निगम ने पहले ही तैयारी तेज कर रखी है। इस कड़ी में पिछले दिनों सोनीपत के साथ वाले शहर का मास्टर प्लान तैयार करने के लिए कंसलटेंट हायर नहीं हो सका तो निगम ने इसके लिए अब रिक्वेस्ट फोर प्रपोजल देने की तारीख 10 नवंबर तक बढ़ा दी है।
हरियाणा में केएमपी के साथ 77 प्रतिशत क्षेत्र शहरीकरण के लिए उपलब्धकेएमपी व कुंडली गाजियाबाद पलवल एक्सप्रेस वे के ईर्द-गिर्द दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में करीब 5500 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र है। इसमें दिल्ली में 1485, यूपी में 1300 और हरियाणा में 2715 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र है। इनमें हरियाणा में सबसे ज्यादा 1675 वर्ग किलोमीटर नान अर्बनाइज्ड है और शहरीकरण के लिए 77 प्रतिशत एरिया उपलब्ध है। यूपी में 20 प्रतिशत तो दिल्ली में मात्र तीन प्रतिशत एरिया ही शहरीकरण के लिए उपलब्ध है। इसी वजह से दिल्ली, गुरुग्राम व फरीदाबाद की शहरी अाबादी में संतुलन करने के लिए सरकार ने पंचग्राम योजना बनाई है, जिसके तहत पांच नए शहर बसाए जाएंगे।
भारत में वर्ष 2050 में शहरों में होगी आधी आबादीपंचग्राम योजना में दिए गए आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2011 में भारत की जनसंख्या 120 करोड़ थी। वर्ष 2050 में 35 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ इसके 162 करोड़ होने का अनुमान है। वर्ष 2011 में शहरों की आबादी 38 करोड़ की थी, यानि कुल आबादी में से 31 प्रतिशत लोग शहरों में रहते थे। 2050 में शहरों की आबादी में 113 प्रतिशत बढ़ोतरी होने का अनुमान है। ऐसे में शहरी जनसंख्या 81 करोड़ हो जाएगी, जो कुल आबादी का 50.3 प्रतिशत होगी। इस कारण भी शहरीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है।
पांचों शहरों का एरिया किया निर्धारितशहर एरिया हेक्टेयर में सिटी ए 51601सिटी बी 50369सिटी सी 50062सिटी डी 49846सिटी ई 50106
शहर तहसील का नामसिटी ए बहादुरगढ़, झज्जर, सांपला, खरखौदा, सोनीपत
सिटी बी गुरुग्राम, फर्रूखनगर, पटौदी, बादली, बहादुरगढ़, झज्जरसिटी सी गुरूग्राम, फर्रूखनगर, मानेसर, पटौदी, फिरोजपुर झिरका, नूह, तावडू, रेवाड़ीसिटी डी बल्लबगढ़, फरीदाबाद, सोहना, फिरोजपुर झिरका, नूह, हथीन, पलवलसिटी ई बल्लबगढ़, फरीदाबाद, होडल, पलवल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।