Haryana: गुरुग्राम में स्थापित होगा आईआईएम रोहतक का विस्तार-परिसर, वर्चुअली संबोधन में हरियाणा मुख्य सचिव ने कही ये बात
आईआईएम रोहतक के 15वें स्थापना दिवस पर वर्चुअली संबोधन के दौरान हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने गुरुग्राम में एक विस्तार परिसर स्थापित करने पर प्रसन्नता दिखाई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये पहल आर्थिक और बौद्धिक विकास में काफी योगदान देगी। इसके साथ ही शैक्षणिक कार्यक्रमों और अनुसंधान पहलों के माध्यम से इन संस्थानों ने लोक सेवकों को आधुनिक प्रबंधन तकनीकों में प्रशिक्षित किया है।
By Jagran NewsEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Thu, 16 Nov 2023 06:03 PM (IST)
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने आईआईएम रोहतक ने गुरुग्राम में एक विस्तार-परिसर स्थापित करने पर खुशी जाहिर की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह रणनीतिक पहल न केवल शैक्षिक अवसरों को बढ़ाएगी बल्कि आर्थिक और बौद्धिक विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी।
आईआईएम रोहतक के 15वें स्थापना दिवस पर वर्चुअली सम्बोधित करते समय संजीव कौशल ने कहा कि इस संस्थान की एकीकृत कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने से लेकर खेल प्रबंधन पीजी कार्यक्रम जैसे अद्वितीय उद्यम स्थापित करने, प्रबंधन शिक्षा के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका है।
टेक्निकल और इमोशनली आईक्यू में मिलेगा बढ़ावा
मुख्य सचिव ने कहा कि आईआईएम सरकारी संस्थानों में वैज्ञानिक प्रबंधन सिद्धांतों को बढ़ावा देने में सहायक रहे हैं। शैक्षणिक कार्यक्रमों और अनुसंधान पहलों के माध्यम से इन संस्थानों ने लोक सेवकों को आधुनिक प्रबंधन तकनीकों में प्रशिक्षित किया है, उन्हें दक्षता बढ़ाने, प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और सूचित, डेटा-संचालित निर्णय लेने के लिए सशक्त बनाया है। उन्होंने कहा कि अनुसंधान और परामर्श में सरकारी एजेंसियों के साथ आईआईएम के सहयोग ने सार्वजनिक प्रशासन में आधुनिक प्रबंधन पद्धतियों के एकीकरण की सुविधा प्रदान की है, जो कॉर्पोरेट क्षेत्र से परे अधिक प्रभावी और जवाबदेह शासन-प्रथाओं में योगदान दे रही है।
ये भी पढ़ें: Jind News: विदेश का वीजा दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, अपने जाल में यूं फंसा रहे आरोपी
इस अवसर पर आईआईएम रोहतक के शिक्षकों को बधाई देते हुए कौशल ने उनसे छात्रों की तकनीकी विशेषज्ञता और भावनात्मक बुद्धिमत्ता दोनों को बढ़ाने के लिए एक साझा प्रतिबद्धता में एकजुट होने का आग्रह किया। यह सामूहिक प्रयास उन्हें न केवल कुशल प्रबंधकों के रूप में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करेगा, बल्कि वैश्विक व्यापार परिदृश्य की जटिलताओं को समझने के लिए सहायक साबित होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।