Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KMP एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, ट्रक और पिकअप की टक्कर में 5 लोगों की मौत; 17 घायल

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 09:39 AM (IST)

    बहादुरगढ़ के पास केएमपी एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक और पिकअप की टक्कर में पांच लोगों की दुखद मृत्यु हो गई जबकि सत्रह घायल हो गए। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। ये सभी उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के रहने वाले थे और महेंद्रगढ़ जा रहे थे। घायलों को रोहतक रेफर किया गया है और पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है।

    Hero Image
    केएमपी एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा हुआ है। जागरण

    जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। केएमपी एक्सप्रेस वे पर बहादुरगढ़ के निलौठी गांव के पास मंगलवार रात भीषण हादसा हो गया। ट्रक व पिकअप की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 17 घायल बताए जा रहे हैं। इनमें चार महिलाएं और दो बच्चियां भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि अधिकतर घायलों को रोहतक रेफर किया गया है। सभी लोग उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी क्षेत्र के बताए जा रहे हैं और महेंद्रगढ़ जा रहे थे। मृतकों की पहचान की जा रही है।

    केएमपी से कटरा एक्सप्रेस वे के इंटरचेंज के पास यह घटना हुई। ट्रक और पिकअप दोनों मानेसर की तरफ जा रहे थे। टक्कर लगते ही पिकअप में सवार लोग सड़क पर जा गिरे।

    वहीं, केएमपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अस्पताल पहुंचने से पहले चार लोगों की मौत हो गई। पांचवें ने बुधवार सुबह रोहतक पीजीआइ में दम तोड़ दिया। मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है। वे अभी बहादुरगढ़ नहीं पहुंचे हैं। 

    ये हैं घायल

    घायलों में बालादीन, सुमन, आकाश, फुरकली, अंजलि, राजेश, रामकिशोर, रामप्रसाद, महेश, उर्मिला, देशराज, गंगाजल, राजेश, राधे, मनोज, अंजलि, राजेश शामिल हैं। 

    घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल भेजा गया। अभी मृतकों के नाम-पते की जानकारी ली जा रही है। आसौदा थाना पुलिस की तरफ से इसमें कार्रवाई की जाएगी। - विकास कुमार, एसएचओ, केएमपी थाना, बहादुरगढ़