Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मिले भाजपा नेता दिनेश कौशिक, पूर्व सीएम ने दिया यह आश्वासन

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 05:49 PM (IST)

    पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल बहादुरगढ़ के गौरेया टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में रुके जहां भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने उनसे मुलाकात की। कौशिक ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों और नई योजनाओं की आवश्यकता पर चर्चा की। मनोहर लाल ने विकास कार्यों को प्राथमिकता देने और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जगदीश एलाबादी और कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

    Hero Image
    पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने की मुलाकात

    जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय ऊर्जा, आवास और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल बहादुरगढ़ के गौरेया टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में रुके। यहां भाजपा नेता एवं विधानसभा संयोजक दिनेश कौशिक ने उनसे मुलाकात की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री का स्वागत और सम्मान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान दिनेश कौशिक ने हलके के विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने शहर में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं जैसे सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति, सीवरेज व्यवस्था, स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित परियोजनाओं की स्थिति से पूर्व मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

    क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं और प्राथमिकताओं के अनुरूप नए विकास कार्यों की जरूरत पर भी बात रखी। कौशिक ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से बहादुरगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में विकास की रफ्तार लगातार तेज हो रही है।

    मनोहर लाल ने दिया ये आश्वासन

    उन्होंने उम्मीद जताई कि मनोहर लाल के मार्गदर्शन और अनुभव से क्षेत्र में विकास कार्यों को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। इस मौके पर मनोहर लाल ने दिनेश कौशिक के प्रयासों और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें जनता की सेवा के लिए निरंतर सक्रिय रहने का आशीर्वाद दिया।

    उन्होंने आश्वस्त किया कि बहादुरगढ़ के विकास को केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता सूची में रखा जाएगा और आवश्यक योजनाओं के लिए पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। इस दौरान जगदीश एलाबादी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: जंगल सफारी में बनेंगे चार प्रवेश द्वार, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से होगा जुड़ाव