Delhi Metro: खुशखबरी! गणतंत्र दिवस को देखते हुए DMRC का बड़ा एलान, लिया ये फैसला
Delhi Metro News गणतंत्र दिवस के दिन आमजन की सुविधा के लिए मेट्रो के सभी पार्किंग स्थल खुले रहेंगे। इसके लिए मेट्रो प्रशासन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। मेट्रो प्रशासन ने सभी पार्किंग स्थलों पर अटेंडेंट्स और सुपरवाइजर की भी ड्यूटी विशेष तौर पर लगाई गई है। पहले गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के चलते 26 जनवरी को पार्किंग स्थल बंद कर दिए जाते थे।
जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन आमजन की सुविधा के लिए मेट्रो के सभी पार्किंग स्थल खुले रहेंगे। इसके लिए मेट्रो प्रशासन की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेशों की प्रतियां सभी मेट्रो स्टेशनों(Delhi Metro) पर भेज दी गई हैं।
मेट्रो प्रशासन ने सभी पार्किंग स्थलों पर अटेंडेंट्स और सुपरवाइजर की भी ड्यूटी विशेष तौर पर लगाई गई है। उन्हें सख्त हिदायत दी गई हैं कि वे पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों की जांच करें। अगर कोई संदिग्ध वाहन है तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित पुलिस को दें।
बहादुरगढ़ के ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन का पार्किंग स्थल। फाइल फोटो