Move to Jagran APP

Delhi Metro: खुशखबरी! गणतंत्र दिवस को देखते हुए DMRC का बड़ा एलान, लिया ये फैसला

Delhi Metro News गणतंत्र दिवस के दिन आमजन की सुविधा के लिए मेट्रो के सभी पार्किंग स्थल खुले रहेंगे। इसके लिए मेट्रो प्रशासन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। मेट्रो प्रशासन ने सभी पार्किंग स्थलों पर अटेंडेंट्स और सुपरवाइजर की भी ड्यूटी विशेष तौर पर लगाई गई है। पहले गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था के चलते 26 जनवरी को पार्किंग स्थल बंद कर दिए जाते थे।

By Krishan Kumar Edited By: Monu Kumar JhaUpdated: Thu, 25 Jan 2024 03:33 PM (IST)
Hero Image
DMRC News: गणतंत्र दिवस पर खुले रहेंगे मेट्रो के पार्किंग स्थल। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। गणतंत्र दिवस (Republic Day) के दिन आमजन की सुविधा के लिए मेट्रो के सभी पार्किंग स्थल खुले रहेंगे। इसके लिए मेट्रो प्रशासन की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेशों की प्रतियां सभी मेट्रो स्टेशनों(Delhi Metro) पर भेज दी गई हैं।

मेट्रो प्रशासन ने सभी पार्किंग स्थलों पर अटेंडेंट्स और सुपरवाइजर की भी ड्यूटी विशेष तौर पर लगाई गई है। उन्हें सख्त हिदायत दी गई हैं कि वे पार्किंग में खड़े होने वाले वाहनों की जांच करें। अगर कोई संदिग्ध वाहन है तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित पुलिस को दें।

बहादुरगढ़ के ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेशन का पार्किंग स्थल। फाइल फोटो

अभी तक सुरक्षा व्यवस्था के चलते पार्किंग स्थल रहते थे बंद

पहले गणतंत्र दिवस(Republic Day 2024) पर सुरक्षा व्यवस्था के चलते 26 जनवरी(26th January) को पार्किंग स्थल बंद कर दिए जाते थे। पिछले साल ही पार्किंग स्थल(metro Parking Lot open) खोले रखने का निर्णय डीएमआरसी ने लिया था। इस बार भी पार्किंग स्थल बंद नहीं होंगे, बल्कि वाहन चालकों की सुविधा के लिए खुले रहेंगे।

सुबह चार बजे से ही मिलेगी मेट्रो

इसके अलावा शुक्रवार को अल सुबह चार बजे से ही हर स्टेशन से मेट्रो ट्रेन चलेगी। दिल्ली में परेड देखने जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था डीएमआरसी ने की है। चार से छह बजे तक हर आधा घंटे में मेट्रो चलेगी। उसके बाद हर रोज की तरह अपने निर्धारित समय पर ट्रेन चलेगी।

यह भी पढ़ें: Rohtak News: इस बार कर्तव्य पथ पर डीएलसी सुपवा के छात्र का दिखेगा कमाल, IT मंत्रालय की झांकी में की है कोरियोग्राफी

यह भी पढ़ें: Mobile Addiction in Children:अगर आपके बच्चों में भी है ज्यादा मोबाइल चलाने की लत तो अब ये तरीका अपनाकर उसे करिए दूर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।