Nafe Singh Murder: नामजद आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट? नफे सिंह परिवार के आरोपों के आधार पर CBI की जांच शुरू
बहादुरगढ़ के पूर्व विधायक नफे सिंह राठी (Nafe Singh Murder Case) की 25 फरवरी 2024 की शाम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। अंधाधुंध फायरिंग में एक पार्टी कार्यकर्ता की भी मौत हो गई। अब इस हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। अब सीबीआई परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर सीबीआई जांच करेगी।
जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। Nafe Singh Murder Case: इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नफे सिंह राठी हत्याकांड में सीबीआइ ने अपने स्तर पर अलग से केस दर्ज कर उसी एंगल पर अपनी जांच शुरू की है, जो आरोप नफे सिंह के परिवार ने लगा रखा है।
सीबीआइ को कई तरह की सीसीटीवी फुटेज, फोटो और दूसरी जानकारी भी परिवार ने दी है। ऐसे में सीबीआइ अब इस बिंदु पर जांच में जुट गई है कि हत्यारों और नामजद आरोपितों का कोई लिंक है या नहीं।
पुलिस की ओर से तो सभी नामजद आरोपितों से कई बार पूछताछ की गई थी, मगर किसी का लिंक न मिलने की बात कही गई। इसीलिए किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया था।
यह भी पढ़ें- Haryana News: JJP से नाराज चल रहे विधायक जोगीराम सिहाग का बड़ा फैसला, भाजपा प्रत्याशी रणजीत के लिए मांगेंगे वोट
परिवार ने नार्को टेस्ट की उठाई मांग
सप्ताह भर पहले ही नफे सिंह के परिवार ने सभी नामजद आरोपितों के नार्को टेस्ट की मांग भी उठाई थी, लेकिन अब सीबीआइ ने यह केस अपने हाथ में लिया है। सीबीआइ के सूत्रों ने बताया कि टीम ने सबसे पहले नामजद आरोपितों की भूमिका को लेकर ही जांच शुरू की है।स्वजनों ने अब तक पालिटिकल एंगल को ही इस हत्याकांड की मुख्य वजह बताई है। ऐसे में इस मामले में नामजद आरोपितों का कोई लिंक है या नहीं, इसका पता जांच पूरी होने के बाद ही लगेगा। सीबीआइ नफे सिंह के परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर ही जांच शुरू की है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।