Move to Jagran APP

नफे सिंह राठी हत्याकांड: कांग्रेस नेता बिजेंद्र राठी को नोटिस जारी, कॉल पर धमकी देने वाले की भी हुई पहचान

नफे सिंह राठी हत्याकांड में आरोपित बार के पूर्व प्रधान कांग्रेस नेता बिजेंद्र राठी को नोटिस दिया गया है। मामले में एसपी अर्पित जैन ने कहा है कि अब सभी नामजद आरोपितों से पूछताछ की जाएगी। बता दें कि नफे राठी के परिवार को धमकी भरे कॉल करने वाले की भी पहचान हो गई है। धमकी भरे कॉल करने वाले को ढूंढने के लिए दो टीमें बनाई गई है।

By Jagran News Edited By: Nidhi Vinodiya Updated: Thu, 29 Feb 2024 06:04 PM (IST)
Hero Image
नफे सिंह राठी हत्याकांड: कांग्रेस नेता बिजेंद्र राठी को नोटिस जारी

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। Nafe Singh Rathi Murder Case:  इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नफे सिंह राठी हत्याकांड में आरोपित बार के पूर्व प्रधान कांग्रेस नेता बिजेंद्र राठी (Congress Leader Bijendra Rathi)  को नोटिस दिया गया है। मामले में एसपी अर्पित जैन (SP Arpit Jain) ने कहा है कि अब सभी नामजद आरोपितों से पूछताछ की जाएगी। बता दें कि नफे राठी के परिवार को धमकी भरे कॉल करने वाले की भी पहचान हो गई है। धमकी भरे कॉल करने वाले को ढूंढने के लिए दो टीमें बनाई गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले की राजफाश किया जाएगा। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।