Bahadurgarh News: हिंदुस्तान पेट्रोलियम प्लांट से भारी मात्रा में तेल चोरी, गिरोह का हुआ भंडाफोड़, डीजल-पेट्रोल बरामद; एक गिरफ्तार
बहादुरगढ़ के फन टाउन के सामने खाली प्लाटों में टैंकरों से तेल चोरी कर उसे ट्रैक्टर व गाड़ी वालों से बेचने का अवैध कारोबार किया जा रहा था। पुलिस ने इसका भंडाफोड़ किया है। उन्होंने गिरोह के एक सदस्य को भी गिरफ्तार किया है। आसौदा-बहादुरगढ़ रोड पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम प्लांट से तेल के टैंकरों में तेल आता है। आरोपी वहां से तेल चोरी कर उसका व्यापार करते थे।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Thu, 23 Nov 2023 09:26 AM (IST)
जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। Haryana Crime News: बहादुरगढ़ के फन टाउन के सामने खाली प्लाटों में टैंकरों से तेल चोरी कर उसे ट्रैक्टर व गाड़ी वालों से बेचने का अवैध कारोबार किया जा रहा था। आसौदा थाना पुलिस व खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने तेल चोर गिरोह का राजफाश किया है।
गिरोह का एक सदस्य पकड़ा गया है। उसके कब्जे से दो अलग-अलग स्थानों से 2910 लीटर डीजल और 50 लीटर पेट्रोल बरामद किया है। पुलिस ने गिरोह के सदस्य के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम और चोरी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
तेल के टैंकरों से चोरी करते थे तेल
थाना आसौदा पुलिस की एक टीम आसौदा गांव में गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना मिली कि फन टाउन के सामने आसौदा-बहादुरगढ़ रोड पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम प्लांट से तेल के टैंकरों में तेल आता है।यहां पर कुछ ड्राइवर रोहतक के गांव चमारिया निवासी अशोक के साथ मिलकर टैंकरों से तेल चोरी करते हैं और फिर उसे ट्रैक्टरों व गाड़ियों को बेच देते हैं।
एक हजार लीटर डीजल और 50 लीटर मिला पेट्रोल
यह तेल फन टाउन के सामने खाली प्लाटों में बनी टाटियों में छुपाकर रखा जाता है। इस सूचना पर खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक हरिओम के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम बनाई गई और छापामार कार्रवाई की गई।मौके पर अशोक मिला और उसके पास एक प्लाट में बनी टाटी की दुकान में पांच ड्रम करीब एक हजार लीटर डीजल और एक लोहे के ड्रम में 50 लीटर पेट्रोल मिला। दूसरी जगह पर 12 ड्रम मिले जिसमें दो खाली थे तथा 10 ड्रम में 1910 लीटर डीजल मिला।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।