हरियाणा: कुश्ती के अखाड़े में राहुल गांधी, बाजरे की रोटी और साग खाया; बजरंग पूनिया से की मुलाकात
Rahul Gandhi met Bajrang Punia बहादुरगढ़ के गांव छारा स्थित लाला दीवानचंद अखाड़े में बुधवार सुबह करीब सवा छह बजे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहुंचकर पहलवानों से चर्चा की है। पहलवान बजरंग पूनिया भी इस दौरान उनके साथ थे। इस अखाड़े में ही बजरंग पूनिया ने बचपन में कुश्ती का अभ्यास शुरू किया था। राहुल गांधी ने भी कुश्ती का अभ्यास किया और वापिस दिल्ली चले गए।
जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। बहादुरगढ़ के गांव छारा स्थित लाला दीवानचंद अखाड़े में बुधवार सुबह करीब सवा छह बजे कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने पहुंचकर पहलवानों से चर्चा की है। पहलवान बजरंग पूनिया भी इस दौरान उनके साथ थे।
#WATCH | Haryana: Congress MP Rahul Gandhi reaches Virender Arya Akhara in Chhara village of Jhajjar district and interacts with wrestlers including Bajrang Poonia. pic.twitter.com/j9ItihwVvP
— ANI (@ANI) December 27, 2023
करीब दो घंटे तक राहुल गांधी यहां पर पहलवानों से की वार्ता
इस अखाड़े में ही ओलिंपियन बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) और पहलवान दीपक पूनियन ने बचपन में कुश्ती का अभ्यास शुरू किया था। दीपक पूनिया इसी गांव के हैं। करीब दो घंटे तक राहुल गांधी यहां पर रहे और पहलवानों से वर्तमान स्थिति को लेकर चर्चा की। इसके बाद राहुल गांधी दिल्ली लौट गए।यह भी पढ़ें: Rojgar Mela 2023: 1150 रजिस्ट्रेशन, 170 को हाथोंहाथ नौकरी... हिसार में मिला बेरोजगारों को रोजगार का गोल्डन चांस
कुश्ती संघ की खींचतान के बीच अखाड़े में पहुंचे राहुल
यहां पर उन्होंने मीडिया से चर्चा नहीं की है। गौरतलब है कि कुश्ती संघ(WFI Update) को लेकर चल रही खींचतान के बीच राहुल गांधी बजरंग के बचपन के अखाड़े में पहलवानों से मिलने पहुंचे हैं।झज्जर के छारा गांव स्थित वीरेंद्र अखाड़ा में पहुंचे राहुल गांधी पहलवानों से कर रहे हैं बातचीत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।