जल शक्ति अभियान: वर्षा जल संचय करते हुए जल संरक्षण में निभाएं भागीदारी
एसडीएम ने कहा जल शक्ति अभियान में सक्रिय सहयोगी बनें विभाग
By JagranEdited By: Updated: Wed, 04 Aug 2021 06:10 AM (IST)
बहादुरगढ़ (विज्ञप्ति): एसडीएम हितेंद्र कुमार ने कहा कि वर्षा जल संचय करते हुए जल संरक्षण में हर व्यक्ति को अपने स्तर पर सक्रिय भागीदारी निभानी है। ऐसे में कैच दा रेन थीम के साथ कदम उठाते हुए जल संचय की दिशा में सभी आगे बढ़ें। वर्षा जल संचय करते हुए जल का सदुपयोग बेहद जरूरी है। एसडीएम ने कहा कि उपायुक्त श्याम लाल पूनिया के मार्गदर्शन में जिलेभर में वर्षा जल संचय को लेकर संबंधित विभागों को आमजन को जागरूक करने, वर्षा जल संचय की विधि बताने आदि के निर्देश दिए गए हैं। खंड बहादुरगढ़ में भी वर्षा जल संचय को लेकर सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय बनाते हुए बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
एसडीएम ने कहा कि सभी का दायित्व है कि जल शक्ति अभियान में अपना-अपना भरपूर सहयोग करें। उपायुक्त के दिशा-निर्देशानुसार जल शक्ति अभियान का कार्य प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है। जल बचाने में और उसका सदुपयोग करने में आमजन के सहयोग की आवश्यकता है। ऐसे में प्रशासन आमजन के साथ तालमेल बनाते हुए जन जागरूकता मुहिम में भी सहभागी बनें। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि इस कार्य के लिए प्रशासन की ओर से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किए जाएंगे। इसमें नागरिकों तक जागरूकता पहलुओं के साथ जल बचाने का संदेश पहुंच सके। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों द्वारा पौधगिरी कार्यक्रम, पंचायतों द्वारा खाली जगहों पर पौधारोपण, प्रभात फेरी कार्यक्रम करवाएं। जल शक्ति अभियान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मैराथन दौड़ जैसे कार्यक्रम कोविड प्रोटोकाल के दायरे में रहकर आयोजित किए जा सकते हैं। एसडीएम ने कहा कि वर्षा का जल संचय जल सरंक्षण के लिए अहम है। अत्याधिक मात्रा में हो रहे भूजल दोहण से डार्क जोन में जाने से बचने के लिए वर्षा जल संचय करना सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। वर्षा जल संचय के लिए संबंधित विभाग आमजन को जागरूक और मदद करने के लिए तत्पर हैं। पंचायत, राजस्व, नप, जन स्वास्थ्य, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण जैसे विभागों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रूप से अग्रणी भूमिका निभानी होगी।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।