Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

माडल टाउन के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर

बहादुरगढ़ के माडल टाउन में कई दिनों से दूषित पेयजल सप्लाई हो रहा है। लोगों को मजबूरन दूषित पानी ही पीना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 26 May 2022 05:31 PM (IST)
Hero Image
माडल टाउन के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : शहर के माडल टाउन में कई दिनों से दूषित पेयजल सप्लाई हो रहा है। लोगों को मजबूरन दूषित पानी ही पीना पड़ रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत जनस्वास्थ्य विभाग को भी की है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को करेंगे।

माडल टाउन निवासी नवीन मल्होत्रा, देवेन शर्मा, मुकेश, सचिन दलाल ने बताया कि माडल टाउन में कई दिनों से पेयजल सप्लाई में सीवर युक्त पानी सप्लाई हो रहा है। यह पानी न तो पीने लायक है और ना ही नहाने लायक। लोगों को बाहर से पानी की केन मंगवानी पड़ रही हैं। नवीन मल्होत्रा ने बताया कि जब भी विभाग को शिकायत दी जाती है तो एक ही जवाब मिलता है कि जल्द ही समस्या का समाधान कर देंगे लेकिन अब तक स्वच्छ पानी की सप्लाई माडल टाउन में शुरू नहीं हुई है। नवीन मल्होत्रा ने प्रशासन से माडल टाउन में स्वच्छ पानी की सप्लाई शुरू कराने की मांग की है।