Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

प्रशिक्षुओं को सिलाई मशीन देकर किया सम्मानित

परनाला गांव स्थित आंबेडकर भवन में सामाजिक संस्था सुनहरा कल फाउंडे

By JagranEdited By: Updated: Wed, 13 Jul 2022 06:00 PM (IST)
Hero Image
प्रशिक्षुओं को सिलाई मशीन देकर किया सम्मानित

बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति): परनाला गांव स्थित आंबेडकर भवन में सामाजिक संस्था सुनहरा कल फाउंडेशन के तत्वाधान में मानव जागृति एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित सिलाई केंद्र की प्रशिक्षुओं के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, आइक्यू, व्यक्तित्व परीक्षण (बौद्धिक परीक्षण) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षुओं को मानसिक बुद्धि व व्यक्तित्व के आधार पर अपने व्यवसाय, अपने विषय का चुनाव करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। फाउंडेशन के स्थापना दिवस के अवसर पर फाउंडेशन की संस्थापक सचिव एवं काउंसलर डा. सुनीता छिल्लर ने बताया कि हमें अपनी बौद्धिक क्षमता व अपने व्यक्तित्व के अनुसार ही रोजगार/व्यवसाय विषय का चुनाव करना चाहिए ताकि हम उस क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम संयोजक सत्येंद्र दहिया ने बताया कि सुनहरा कल फाउंडेशन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रतियोगिता विजेताओं मुस्कान, रितु, प्रिया, शबनम, खुशबू, मंजू, आरती, अंजू, एकता, सरस्वती एवं भारती तथा सिलाई सेंटर की ट्रेनर सुमन देवी, सरिता, सुषमा एवं सुमन को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सभागार में उपस्थित प्रशिक्षुओं को कपड़े मिठाई एवं पुस्तकें सुनहरा कल फाउंडेशन द्वारा सप्रेम भेंट की गई तथा पर्यावरण की रक्षा के लिए अमरूद एवं आंवला के पौधे भी भेंट किए गए। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज को एक नई दिशा देने का काम करते हैं। इस अवसर पर सुनहरा कल फाउंडेशन से जुड़े सदस्यों के साथ-साथ मानवाधिकार कार्यकर्ता संजीव शर्मा शिक्षाविद कुसुम राठी, वैश्य बीएड कालेज से अजय कुमार, मानव जागृति एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष वेदपाल, संयोजक अनिल कुमार, सचिव बलवान सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार तथा सुशील कुमार, कर्मवीर, सतबीर, संजय, नीलम, हरिओम एवं सुरेश आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर