Move to Jagran APP

जल संरक्षण ही जल संकट का समाधान : एसडीएम

- विश्व जल दिवस पर संबंधित विभागों ने चलाया कैच द रेन थीम पर आधारित जल शक्ति अभियान

By JagranEdited By: Updated: Tue, 23 Mar 2021 06:34 AM (IST)
Hero Image
जल संरक्षण ही जल संकट का समाधान : एसडीएम

- विश्व जल दिवस पर संबंधित विभागों ने चलाया कैच द रेन थीम पर आधारित जल शक्ति अभियान फोटो-25: जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

विश्व जल दिवस पर उपमंडल में कैच द रेन थीम पर आधारित जल शक्ति अभियान का आगाज हुआ। ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग और जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्राम स्तर पर जल संचय को लेकर ग्राम सभा आयोजित की गई। ग्राम सभाओं में अधिकारियों ने जल संचय का महत्व बताया। एसडीएम हितेंद्र कुमार ने बताया कि पेयजल प्रकृति की श्रेष्ठ देन है और हमें किसी भी सूरत में जल की बर्बादी नहीं करनी चाहिए। भविष्य में होने वाले जल संकट एक ही समाधान है कि हम सभी हर स्तर पर जल संरक्षण के उपाय करें। एक बूंद भी पेयजल की बर्बाद न करें और वर्षा जल संचय के लिए भी पूरी गंभीरता के साथ आगे आएं। पाइपलाइन लीकेज की टोल फ्री नंबर 1800-180-5678 पर दें सूचना:

जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता केके गिल ने बताया कि हरियाणा सरकार ने प्रत्येक घर में नल से जल पहुंचाने के लिए जल मिशन कार्यक्रम शुरू किया हुआ है। वर्ष 2022 तक यह लक्ष्य पूरा किया जाएगा। बहादुरगढ़ जन स्वास्थ्य डिवीजन में यह कार्य तय समय के अनुसार चल रहा है। साथ ही जल संरक्षण के बारे में भी आमजन व उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। जल संचय की मुहिम को तीव्र गति देने के लिए विश्व जल दिवस पर कैच द रेन थीम पर आधारित कार्यक्रम का पीएम मोदी के शुभ संदेश के साथ आगाज हुआ है। विभाग पूरी संजीदगी के साथ जल की बर्बादी को रोकने के लिए और कारगर उपाय करेगा। एसडीओ जन स्वास्थ्य विभाग अनिल रोहिल्ला ने कहा कि पेयजल का सही उपयोग करें, कहीं पर भी विभाग की पेयजल पाइपलाइन लीकेज आदि है, पाइप पर वाटर टेप नहीं है तो ऐसे में तुरंत विभाग को सूचना दें ताकि तत्काल रिपेयर वर्क किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-5678 पर भी सूचना दे सकते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।