Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'CBI अधिकारी का फोन आया था, कह रहे थे कि...', मनीषा मौत मामले में पिता ने क्या खुलासा किया?

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 02:57 PM (IST)

    ढिगावा मंडी क्षेत्र की अध्यापिका मनीषा की मौत की जांच अब सीबीआई करेगी। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद सीबीआई अधिकारियों ने मनीषा के परिवार से संपर्क किया और जल्द ही जांच शुरू करने की बात कही है। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद हत्या का मामला दर्ज किया था। मनीषा के शव का तीन बार पोस्टमार्टम हुआ और पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ भी की थी।

    Hero Image
    मनीषा हत्या मामले को लेकर पहली बार सीबीआई करेगी पूछताछ।

    मदन श्योराण, ढिगावा मंडी। ढिगावा मंडी क्षेत्र के गांव ढाणी लक्ष्मण की अध्यापिका मनीषा की मौत का सच ढूंढने अब सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) आएगी। बता दें कि 20 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मनीषा की मौत का केस सीबीआई को सौंपने की घोषणा की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसी के बाद 21 अगस्त को मनीषा के शव का संस्कार हुआ था। दैनिक जागरण टीम ने संजय से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उनके पास सीबीआई के अधिकारी का फोन आया है। जिन्होंने सोमवार तक आने की बात कही है। पिता ने कहा कि अब सीबीआई की जांच शुरू होने के बाद ही कुछ कहेंगे। मनीषा केस में सीबीआई पहली बार पूछताछ के लिए आ रही है।

    नए सिरे से एफआईआर दर्ज कर सकती है सीबीआई

    11 अगस्त को मनीषा प्ले स्कूल में बच्चों को पढ़ने के लिए घर से निकली, लेकिन वापस घर नहीं पहुंची। पुलिस ने 12 अगस्त शाम को लापता का केस दर्ज किया। 13 अगस्त को लाश मिलने के बाद उसमें हत्या की धारा भी जोड़ दी गई थी। इस केस का सबसे प्रारंभिक दस्तावेज यही है। हालांकि, सीबीआई नए सिरे से एफआईआर दर्ज कर सकती है।

    तीन बार हुआ पोस्टमार्टम

    13 अगस्त को शव मिलने के नौ दिन की अवधि में मनीषा के शव का तीन बार पोस्टमार्टम हुआ। पहली बार भिवानी सिविल अस्पताल में, दूसरी बार रोहतक पीजीआई और तीसरी बार दिल्ली एम्स में। भिवानी सिविल और रोहतक पीजीआई की रिपोर्ट के कुछ अंश मीडिया के सामने पुलिस ने रखे भी थे।

    एम्स की रिपोर्ट अभी सार्वजनिक नहीं है। पुलिस ने 10 विसरा सैंपल भी मधुबन फॉरेंसिक लैब में भेजे थे। इनकी रिपोर्ट भी सीबीआई को सौंपी जाएगी।

    इनसे हो चुकी है पूछताछ

    अब तक की पूछताछ में प्ले वे स्कूल स्टाफ व संचालक जिसमें मनीषा पढ़ाती थी। जिस लड़के से मनीषा की हुई थी चैट, खाद-बीज विक्रेता जिससे मनीषा ने एक लीटर मोनो स्प्रे खरीदी थी। नर्सिंग कॉलेज स्टाफ व संचालक, वो दो लोग जिन्होंने सबसे पहले मनीषा का शव देखा था। बस चालक जिसमें मनीषा स्कूल में पढ़ाने के लिए जाती थी।

    comedy show banner
    comedy show banner