Charkhi Dadri News: दिल्ली जा रही बस में लगी भीषण आग, ड्राइवर की सूझबूझ ने बचाई 42 यात्रियों की जान
हरियाणा लोहारू रोडवेज सब डिपो की एक बस बड़े हादसे का शिकार होते होते बच गई। बस चालक और परिचालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल दिल्ली जा रही बस में तकनीकी खराबी के चलते आग लग गई। इसमें 42 यात्री सवार थे। वहीं फायर ब्रिगेड के आने तक बस जल चुकी थी। हालांकि बस में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
By Sachin KumarEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Fri, 20 Oct 2023 04:33 PM (IST)
जागरण संवाददाता, चरखी दादरी। मेरठ-पिलानी नेशनल हाईवे 334 बी पर गांव खेड़ी बत्तर के पास शुक्रवार सुबह हरियाणा रोडवेज लोहारू सब डिपो की एक बस में भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि आग का पता चलते ही चालक और परिचालक ने सभी सवारियों को बस से सुरक्षित उतार दिया। वरना यहां बड़ा हादसा हो सकता था। बाद में फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। वहीं आग के कारण का पता लगाने के लिए भिवानी रोडवेज डिपो महाप्रबंधक ने कमेटी बना दी है।
जानकारी के अनुसार, भिवानी रोडवेज डिपो के अंतर्गत लोहारू सब डिपो की एक बस शुक्रवार सुबह 8.20 बजे लोहारू से बाढड़ा, दादरी होते हुए दिल्ली के लिए चली थी। बस में बतौर चालक उमेश और परिचालक धर्मबीर तैनात थे। सुबह करीब साढ़े नौ बजे यह बस नेशनल हाईवे 334बी पर गांव खेड़ी बत्तर से थोड़ा पहले पहुंची तो चालक को अचानक बस में कुछ तकनीकी दिक्कत महसूस हुई। जिस पर उन्होंने तुरंत बस को साइड में रोक दिया।
लोगों ने किया आग पर काबू पाने की कोशिश
परिचालक ने नीचे उतर कर देखा तो बस के इंजन में आग लगी हुई थी। बस चालक और परिचालक ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए सबसे पहले सभी सवारियों को सामान सहित बस से नीचे उतारा। उसी दौरान उन्होंने डायल 112 और फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। साथ ही वहां मौजूद लोगों ने अपने स्तर पर अग्निशमन यंत्र, पानी और मिट्टी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
लेकिन, देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। कुछ देर बाद ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। जब तक फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाया गया तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। हालांकि बस में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
मौके पर पहुंचे दादरी रोडवेज जीएम
घटना की जानकारी पाकर दादरी रोडवेज डिपो महाप्रबंधक नवीन शर्मा अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद दादरी डिपो से दूसरी बस बुलाकर सवारियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस में भीषण आग लगने के कारण कुछ देर तक यातायात भी बाधित रहा।
ये भी पढ़ें: हरियाणा के दौरे पर पहुंचेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, अंत्योदय सम्मेलन में करेंगे शिरकत; पढ़ें पूरा शेड्यूल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।