Paris Olympics 2024: 'दुनिया जीतने वाली लड़की देश में सिस्टम से हार गई', विनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने पर बोले बजरंग पुनिया
पेरिस ओलंपिक में हरियाणा की रेसलर विनेश फोगाट ने ओलंपिक फाइनल में अपनी जगह बना ली है। अब वो गोल्ड के लिए लड़ेगी। वहीं बजरंग पुनिया ने भी पोस्ट कर लिखा कि जो लड़की दुनिया जीतने वाली है वो इस देश के सिस्टम से हार गई। इसके साथ ही रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी एक्स पर उन्हें बधाई दी।
दुनिया जीतने वाली लड़की देश में सिस्टम से हार गई- बजरंग पुनिया
बजरंग पुनिया ने अपने पहले पोस्ट में लिखा कि विनेश फोगाट भारत की वो शेरनी जिसने आज बैक टू बैक मैच में 4 बार की World Champion और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन को हराया। उसके बाद क्वार्टरफाइनल में पूर्व World Champion को हराया। मगर एक बात बताऊं, ये लड़की अपने देश में लातों से कुचली गई थी, ये लड़की अपने देश में सड़कों पर घसीटी गई थी। ये लड़की दुनिया जीतने वाली है मगर इस देश में सिस्टम से हार गई थी।विनेश फोगाट भारत की वो शेरनी जिसने आज बैक टू बैक मैच में
4 बार की World Champion और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन को हराया
उसके बाद क्वार्टरफाइनल में पूर्व World Champion को हराया
मगर एक बात बताऊं,
ये लड़की अपने देश में लातों से कुचली गई थी
ये लड़की अपने देश में सड़कों पर घसीटी गई…
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 6, 2024
जिन्होंने देश की शान बढ़ाई, उन बेटियों के राह में बिछाए गए कांटे- बजरंग पुनिया
विनेश ने इतिहास रच दिया है. विनेश महिला कुश्ती में ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं.
आज सब भारतीयों की आंखों में आसूं हैं.
ये देश की बेटियां हैं, जिन्होंने हमेशा ही देश की शान बढ़ाई है. जिन लोगों ने हमेशा इन बेटियों की राह में कांटे बिछाए… pic.twitter.com/NJ8t4p4h0Y
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 6, 2024
दीपेंद्र हुड्डा ने विनेश के प्रदर्शन के समय की तस्वीर की शेयर
रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पोस्ट कर लिखा कि विनेश…. 140 करोड़ देशवासी इस पल का बेसब्री इंतज़ार कर रहें थे… मेरी बहन आज आपने हमें इतना गौरवान्वित कर दिया जिसका अंदाज़ा भी नहीं लगाया जा सकता…अब गोल्ड ले कर आना!विनेश…. 140 करोड़ देशवासी इस पल का बेसब्री इंतज़ार कर रहें थे…
मेरी बहन आज आपने हमें इतना गौरवान्वित कर दिया जिसका अंदाज़ा भी नहीं लगाया जा सकता…अब गोल्ड ले कर आना! @Phogat_Vinesh pic.twitter.com/bPOXAkwzab
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) August 6, 2024
दुष्यंत चौटाला ने भी दी बधाई
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शब्द तारीफ़ के कम पड़ेंगे विनेश के लिए,पदक किया सुनिश्चित आज देश के लिए। Congratulations to @Phogat_Vinesh. Best wishes for Final.ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा के फाइनल में पहुंचने पर मां-बाप ने जताई खुशी, बोले- वो गोल्ड जीतेगा..., गांव में जश्न का माहौलशब्द तारीफ़ के कम पड़ेंगे विनेश के लिए,
पदक किया सुनिश्चित आज देश के लिए।
Congratulations to @Phogat_Vinesh . Best wishes for Final. #VineshPhogat
— Dushyant Chautala (@Dchautala) August 6, 2024