1...2...3 और धमाका, हरियाणा में टीचर की कुर्सी के नीचे लगाया बम, शरारत से हो जाता बड़ा कांड; बाल-बाल बची जान
Haryana News हरियाणा के भिवानी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बापोड़ा में कक्षा 12वीं की कुर्सी में बैटरी से चलने वाले पटाखे के फटने से महिला लेक्चरर बाल-बाल बच गईं। पटाखे की चिंगारियों से उनकी साड़ी जल गई। मामले की जांच जारी है। टीचर प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठी थीं। जब कुर्सी से उठने लगी तो अचानक तेज धमाका हुआ।
घटना के समय मौजूद थे 18 से 20 छात्र
इस संबंध में जांच की जा रही है। मौके पर सेल, सर्किट और पटाखे के टुकड़े मिले हैं। महिला लेक्चरर सुरक्षित है। पटाखे की चिंगारियों की वजह से उनकी साड़ी कुछ जगह से जल गई। घटना निंदनीय है, जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
-शिवकुमार तंवर, खंड शिक्षा अधिकारी, भिवानी।
रिमोट से संचालित था पटाखा
बताया गया है कि इसमें टाइमर या फिर रिमोट से संचालन किया गया था। धमाका सुनकर स्कूल स्टाफ कक्षा में पहुंच गया। प्राचार्य ने मामले की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की वीडियोग्राफी की। वहीं गुप्तचर विभाग, सदर थाना पुलिस, खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य टीम भी मौके पर पहुंची।स्कूल में दीवाली पर भी बच्चों ने बजाए थे पटाखा बम
स्कूल में दीपावली पर्व पर विद्यार्थियों द्वारा पटाखे व पटाखा बम बजाने का मामला सामने आ आया है। इस बारे में स्टाफ ने जब स्कूल परिसर ने बम बजाने से मना किया तो उन्होंने फिर पटाखे व बम नहीं बजाए। ग्रामीणों और गांव के सरपंच सुग्रीव ठेकेदार ने स्कूल प्रशासन को पूरा सहयोग देने का बात कही है।यह भी पढ़ें- Rohtak News: श्रद्धालुओं से भरे ऑटो में था पोटाश, बाहर से आकर रॉकेट टकराया; धमाके में 8 लोग झुलसेयह दीपावली पर बजाए जाने वाला सामान्य बम था, जिसको सेल से जोड़ा गया था। महिला लेक्चरर को कोई चोट नहीं लगी है, लेकिन अचानक धमाका होने से वह घबरा गईं थीं। अभी सब सामान्य है। महिला लेक्चरर ने इस बारे में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।
-निरीक्षक राकेश सैनी, प्रभारी, सदर थाना पुलिस।