Move to Jagran APP

1...2...3 और धमाका, हरियाणा में टीचर की कुर्सी के नीचे लगाया बम, शरारत से हो जाता बड़ा कांड; बाल-बाल बची जान

Haryana News हरियाणा के भिवानी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बापोड़ा में कक्षा 12वीं की कुर्सी में बैटरी से चलने वाले पटाखे के फटने से महिला लेक्चरर बाल-बाल बच गईं। पटाखे की चिंगारियों से उनकी साड़ी जल गई। मामले की जांच जारी है। टीचर प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठी थीं। जब कुर्सी से उठने लगी तो अचानक तेज धमाका हुआ।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 08 Nov 2024 02:56 PM (IST)
Hero Image
Haryana News: हरियाणा में अध्यापक की कुर्सी की नीचे धमाका
जागरण संवाददाता l भिवानी। गांव बापोड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12वीं में बैटरी संचालित पटाखा बम से कुर्सी फट गई।

हादसे में महिला लेक्चरर बाल-बाल बच गईं, जबकि पटाखे की चिंगारियों की वजह से कई जगह से उनकी साड़ी जल गई। इसकी सूचना पाकर सदर थाना पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी ने मामले की जांच में जुट गए।

मामला वीरवार सुबह करीब नौ बजे का है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बापोड़ा में कार्यरत महिला लेक्चरर नान मेडिकल कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को पढ़ा रही थीं। वह प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठी थीं। जब कुर्सी से उठने लगी तो अचानक तेज धमाका हुआ।

घटना के समय मौजूद थे 18 से 20 छात्र

जानकारी के अनुसार मौके पर तीन सेल, सर्किट और दीपावली पर बजाने वाले सुतली बम के जले हुए हिस्से मिले जो टेप की सहायता से कुर्सी के नीचे लगाए हुए थे। घटना के समय कक्षा में 18 से 20 विद्यार्थी थे, जिनसे पूछताछ की जाएगी। घटना को लेकर पोस्ट दिनभर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई।

इस संबंध में जांच की जा रही है। मौके पर सेल, सर्किट और पटाखे के टुकड़े मिले हैं। महिला लेक्चरर सुरक्षित है। पटाखे की चिंगारियों की वजह से उनकी साड़ी कुछ जगह से जल गई। घटना निंदनीय है, जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

-शिवकुमार तंवर, खंड शिक्षा अधिकारी, भिवानी।

रिमोट से संचालित था पटाखा

बताया गया है कि इसमें टाइमर या फिर रिमोट से संचालन किया गया था। धमाका सुनकर स्कूल स्टाफ कक्षा में पहुंच गया। प्राचार्य ने मामले की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की वीडियोग्राफी की। वहीं गुप्तचर विभाग, सदर थाना पुलिस, खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य टीम भी मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें- रोहतक में नवीन जयहिंद के तंबू पर चला बुलडोजर, 500 जवानों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई; 2 साल से चल रहा था विवाद

स्कूल में दीवाली पर भी बच्चों ने बजाए थे पटाखा बम

स्कूल में दीपावली पर्व पर विद्यार्थियों द्वारा पटाखे व पटाखा बम बजाने का मामला सामने आ आया है। इस बारे में स्टाफ ने जब स्कूल परिसर ने बम बजाने से मना किया तो उन्होंने फिर पटाखे व बम नहीं बजाए। ग्रामीणों और गांव के सरपंच सुग्रीव ठेकेदार ने स्कूल प्रशासन को पूरा सहयोग देने का बात कही है।

यह दीपावली पर बजाए जाने वाला सामान्य बम था, जिसको सेल से जोड़ा गया था। महिला लेक्चरर को कोई चोट नहीं लगी है, लेकिन अचानक धमाका होने से वह घबरा गईं थीं। अभी सब सामान्य है। महिला लेक्चरर ने इस बारे में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है।

-निरीक्षक राकेश सैनी, प्रभारी, सदर थाना पुलिस।

यह भी पढ़ें- Rohtak News: श्रद्धालुओं से भरे ऑटो में था पोटाश, बाहर से आकर रॉकेट टकराया; धमाके में 8 लोग झुलसे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।