मेला देखकर लौट रहे युवक की बाइक बेकाबू, सड़क पर गिरने से दर्दनाक मौत
चरखी दादरी के गांव कारीरूपा में एक युवक मोहित उर्फ मोनी की बाइक दुर्घटना में मृत्यु हो गई। वह कारीमेला में मेला देखकर लौट रहा था जब उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया और पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मोहित अपने परिवार में सबसे छोटा था और दुकान चलाता था।
जागरण संवाददाता, चरखी दादरी। जिले के गांव कारीरूपा में बाइक बेकाबू गिरने से मंदिर से घर लौट रहे बाइक सवार युवक की मौत होने की जानकारी मिली है। सूचना मिलने पर मृतक के स्वजन उसे दादरी के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया।
मृतक की पहचान गांव कारीरूपा निवासी मोहित उर्फ मोनी के रूप में हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।