Bhiwani News: बियर कंपनी किंगफिशर का मैनेजर बनकर ठगे 45.30 लाख रुपये, भोपाल के युवक के खिलाफ केस दर्ज
भिवानी (Bhiwani) में एक रिटायर फौजी से 45.30 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। भोपाल के रहने वाले युवक ने खुद को बियर कंपनी किंगफिशर का सीनियर मैनेजर बताकर ठगी को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस (Bhiwani Police) फ्रॉड के इस मामले की जांच में जुट गई है।
By Shiv KumarEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Mon, 25 Sep 2023 03:22 PM (IST)
भिवानी, जागरण संवाददाता: बियर निर्माता कंपनी किंगफिशर का मैनेजर बनकर एक रिटायर फौजी से मोटे मुनाफे का लालच देकर 45.30 लाख रुपये की ठगी की गई। रिटायर फौजी ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाना को दी। जिसके बाद पुलिस ने भोपाल के एक युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
आरोपी ने खुद को बताया किंगफिशर का सीनियर मैनेजर
पुलिस को दी शिकायत में रामनिवास ने बताया कि वह आर्मी से रिटायर फौजी है और देवसर चुंगी के पास बैटरी हाउस दुकान कर रखी है। साल 2019 में दोस्त नवां की ढाणी राजगढ़ निवासी आकाश ने चरखी दादरी के गांव बेरला निवासी मुकेश के साथ करवाई थी। आकाश अक्सर मेरी दुकान पर आता रहता था और उसके साथ मुकेश भी दो-तीन बार आया। जिस कारण उसकी मुकेश से काफी जान-पहचान हो गई। दिसंबर 2022 में मुकेश ने अपने दोस्त अंकित शर्मा से बात करवाई।
उसके बाद अंकित शर्मा से बातचीत होने लगी। मार्च 2023 में अकिंत शर्मा ने बताया कि वह किंगफिशर कंपनी में बीयर बनाने के प्लांट में सीनियर मैनेजर है। कंपनी ने स्कीम निकाली हैं, अगर तुम मेरे माध्यम से कंपनी की स्कीम ज्वाईन करते हो तो कम्पनी शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेन्ट पर मुनाफा देगी। जो महीने में 5 से 10 बार स्कीम उठानी पडे़गी।
ये भी पढ़ें: Hisar News: 26 सितंबर को नगर निगम चलाएगा अवैध पशुबाड़ों पर महाअभियान, कमिश्नर ने कर्मचारियों की दी ये चेतावनी