Bhiwani News: सुशासन दिवस पर CM ने किया था ऑनलाइन ट्रांसफर पोर्टल लांच, ज्वाइनिंग न मिलने से कर्मचारी खा रहे हैं ठोकरें
Bhiwani News सीएम मनोहर लाल ने 25 दिसंबर 2023 को सुशासन दिवस के मौके पर पंचकूला में आयोजित एक कार्यक्रम में ग्रुप-डी कर्मचारियों के ऑनलाइन ट्रांसफर पोर्टल को लांच किया था। पिछले विभाग ने उन्हें 10 जनवरी को पद से मुक्त करार दिया लेकिन अधिकारियों ने सीएम द्वारा खोले गए ऑनलाइन पोर्टल का मजाक बनाया। मुख्य सचिव के आदेशों की अवहेलना करते हुए उन्हें पद भी नहीं दिया गया।
जागरण संवाददाता, भिवानी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल(CM Manohar Lal) ने 25 दिसंबर 2023 को सुशासन दिवस पर पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम के तहत ग्रुप-डी कर्मचारियों के ऑनलाइन ट्रांसफर पोर्टल को लांच किया था। इस पोर्टल पर ग्रुप-डी कानून 2018 लागू होने के बाद जो कर्मचारी नियुक्त हुए थे।
उन्होंने इस पोर्टल पर अपने ट्रांसफर के लिए 25 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन किया था। उन सभी कर्मचारियों के आवेदन स्वीकार करते हुए 9 जनवरी की सायं को 1949 कर्मचारियों के गृह जिले में तबादले के आदेश जारी कर दिए गए थे। जिसमें उनके विभाग एवं पद बदल दिए गए थे।
10 जनवरी को पदभार से किया गया मुक्त
उन कर्मचारियों को स्टेशन भी प्रदान किए गए तथा पिछले विभाग ने उन्हें 10 जनवरी को पदभार से मुक्त कर दिया था लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री द्वारा खोले गए ऑनलाइन ट्रांसफर पोर्टल का मजाक बनाते हुए और मुख्य सचिव हरियाणा सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हुए उन्हें पद भार नहीं सौंपा।यह भी पढ़ें: Haryana News: किसान आंदोलन को देखते पुलिस ने पंजाब जाने के लिए ये रूट किया जारी, ट्रैफिक जाम से बचना है तो जानें पूरी खबर