Move to Jagran APP

दैनिक रेल यात्री एवं जनकल्याण संघ ने बिकानेर मंडल रेलवे प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा

जागरण संवाददाता, भिवानी : भिवानी की वा¨शग लाइन को बंद न करके हिसार वा¨शग लाइन के लिए स्ट

By JagranEdited By: Published: Wed, 05 Sep 2018 07:08 PM (IST)Updated: Wed, 05 Sep 2018 07:08 PM (IST)
दैनिक रेल यात्री एवं जनकल्याण संघ ने बिकानेर मंडल रेलवे प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा

जागरण संवाददाता, भिवानी : भिवानी की वा¨शग लाइन को बंद न करके हिसार वा¨शग लाइन के लिए स्टाफ की नियुक्ति आउटसोर्सिंग के तहत प्रदान करने की मांग को लेकर दैनिक रेल यात्री एवं जनकल्याण संघ ने बुधवार को बिकानेर के मंडल रेलवे प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गरीब रथ का चरखी दादरी, जैसलमेर-हावड़ा का लोहारू में ठहराव करने की भी मांग की गई। प्रबंधक ने मांगों पर विचार करने का भरोसा दिया। इस मौके पर संघ के प्रधान महाबीर डालमिया ने कहा कि गंगानगर-सिरसा या हिसार से रेवाड़ी होते हुए गुरुग्राम के लिए इंटरसिटी ट्रेन चलाई जाए। कई जिलों के युवा गुरुग्राम में विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों में कार्यरत हैं। इनको न चाहते हुए भी बसों में सफर करना पड़ता है। जिसके लिए रेल से बस में कई गुणा अधिक किराया वहन करना पड़ता है तथा समय भी बहुत अधिक लगता है। हावड़ा से आनंद विहार गाड़ी 14 घंटे खड़ी रहती है। इस गाड़ी को रोहतक-भिवानी होते हुए हिसार तक विस्तार किया जाए। यह गाड़ी सप्ताह में 2 दिन चलती है। इसके अलावा डिबु्रगढ़-गोहाटी-सिलीगुड़ी से दिल्ली तक आने वाली रेलगाड़ी 17 घंटे खड़ी रहती है। इस गाड़ी का भी हिसार तक विस्तार किया जाए। फुलेरा-¨रगस से चलकर रेवाड़ी तक आने वाली गाड़ी का भी भिवानी- हिसार तक विस्तार किया जाए ताकि इन दो जिलों के निवासियों को खाटूश्याम की सीधी रेल सेवा उपलब्ध हो सके।

साप्ताहिक गाड़ी उदयपुर-जम्मू जोकि साल में छुट्टियों के सीजन में 3-4 महीने चलाई जाती है। इस गाड़ी को भी नियमित किया जाए। पुरोषतम एक्सप्रैस जोकि नई दिल्ली से पुरी तक जाती है। यह गाड़ी 17 घंटे खड़ी रहती है, इस गाड़ी का भिवानी-हिसार तक विस्तार किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के सदस्य हरीश गोस्वामी, प्रदीप भार्गव, लवली अन्नदानी, रामप्रसाद, सत्यबहादुर पांडे, कृष्ण महता, रमेश भोला, अजय अरोड़ा, राजकुमार दिनोदिया शामिल रहे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.